Chhattisgarh News: रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना का दो दिवसीय सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा था, जिसे सीएम ने आगे बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक यानि 3 दिन कर दिया. प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सेना के हथियारों को देखा. सीएम साय के साथ प्रदर्शनी देखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पहुंचे. सशस्त्र सैन्य समारोह में रखे हथियारों की जानकारी सीएम साय ने सेना के जवानों से ली. सीएम ने भारतीय सेना का भीष्म टैंक भी देखा. सीएम ने टैंक के ऊपर चढ़कर सेना के अफसरों से उसकी मारक झमता के बारे में जानकारी ली. भीष्म टैंक सेना के घातक टैंकों के बेड़े में शामिल है. इसकी मारक झमता से दुश्मन भी थर्राते हैं.
सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी देखने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय
बता दें कि सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी में सेना के घुड़सवार दल ने अपनी अदभुत कदमताल से दर्शकों का दिल जीत लिया. सैन्य प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए रायपुर सहित दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सैन्य प्रदर्शनी को देखने वालों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग शामिल हैं. प्रदर्शनी में लोगों को लाने ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से खास व्यवस्था की गई है. लोगों के लिए निशुल्क बस सेवा का इंतजाम किया गया है. शहर के अलग अलग बस स्टॉपों से ये बसें लोगों को प्रदर्शनी में लेकर आ रही हैं. प्रदर्शनी देखने के बाद उनको तय जगह पर ड्रॉप भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली कमलेश ढेर, आईजी पी सुंदरराज ने की पुष्टि
अब 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होगा सशस्त्र सैन्य समारोह – CM
सीएम साय में संबोधन में कहा कि मैं सेना का कार्यक्रम देख रोमांचित हुआ, युवाओं को यदि अग्निवीर बनाने का मौका मिले तो अवश्य जाए. बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में 32 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. जवानों को बधाई देता हूं, बस्तर में आ रहे बदलाव इस बात का संकेत है, कि बस्तर के युवा सेना से जुड़ कर नक्सलियों का संघार कर रहे है,
बस्तर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, दर्शकों के उत्साह के कारण कार्यक्रम एक दिन और बढ़ाने की घोषणा करता हूं, अब 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सशस्त्र सैन्य समारोह का आयोजन होगा. बता दें गर्मी के मद्दे नजर सुबह 8 से 10 और शाम 6 से 10 बजे तक कार्यक्रम का सकते है. प्रति वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.