Vistaar NEWS

Chhattisgarh: साल में 3 बार आयोजित होगी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं, आदेश जारी

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी की मुख्य/अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होगी. प्रथम परीक्षा माह अप्रैल में, द्वितीय परीक्षा माह अगस्त में एवं तृतीय परीक्षा माह नवम्बर में आयोजित की जाएगी. वर्ष 2024 प्रथम परीक्षा माह अप्रैल की तरह द्वितीय परीक्षा व तृतीय परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी एवं अवसर के परीक्षार्थी नियमानुसार सम्मिलित हो सकते है.

साल में 3 बार होगी ओपन स्कूल की परीक्षाएं

राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली द्वितीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक तथा 01 जुलाई से 05 जुलाई 2024 तक विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें- विष्णुदेव साय सरकार के 6 माह, सुशासन के ट्रैक पर विकास ने पकड़ी रफ्तार, हुए कई ऐतिहासिक फैसले

इसी प्रकार नवम्बर 2024 में आयोजित होने वाली तृतीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ 01 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक तथा 06 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

Exit mobile version