Vistaar NEWS

Chhattisgarh: अब सिर्फ 10 रुपए में रायपुर से नवा रायपुर पहुंचेंगे लोग, रेलवे दे रहा ये सुविधा

chhattisgarh news

file image

Chhattisgarh News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब रायपुर से नवा रायपुर तक नवंबर में दो मेमो ट्रेन शुरू हो रही है. ट्रेनों का परिचालन सुबह और शाम किया जाएगा. रायपुर से नया रायपुर जाने वाले यात्री मात्र 10 देकर भारतीय रेलवे की ट्रेन में बैठकर नया रायपुर पहुंच सकते हैं. रेलवे बोर्ड की तरफ से ग्रंथ ट्रेन चलने को लेकर मंजूरी मिल गई है. इस सुविधा के बाद मंत्रालय, सचिवालय पुलिस मुख्यालय जाने वाले अधिकारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी.

रायपुर से लेकर नवा रायपुर तक मेमू ट्रेन दौड़ेगी. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है. वहीं चर्चा ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे तो उसे दौरान इस ट्रेन की सौगात दी जाएगी. रेलवे बोर्ड नवंबर के महीने में ही रायपुर से नवा रायपुर तक ट्रेन चलाने की तैयारी में है.. जिसके लिए CBD रेलवे स्टेशन और अभनपुर रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर को भी सोमवार से खोल दिया जाएगा. वही अटल नगर रेलवे स्टेशन और उद्योग नगर रेलवे स्टेशन का काम भी अंतिम दौर पर है. CBD स्टेशन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कर चुके हैं.

10 रुपए में पहुचेंगे रायपुर से नवा रायपुर

22 किलोमिटर की दूरी 1.10 मिनिट में तय होगी. नवंबर में रायपुर अभनपुर मेमू ट्रेन शुरू होगी. रायपुर से नवा रायपुर 2 मेमू ट्रेन तक चलेगी.

पहली ट्रेन

ट्रेन रायपुर स्टेशन से सुबह 9 बजे छूटेगी.
9.25 बजे मंदिर हसौद, 9.37 बजे सीबीडी स्टेशन, 9.55 बजे केंद्री ,10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी
10 मिनिट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन वापस रायपुर के लिए लौटेगी..
अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.29 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी..

दूसरी ट्रेन

रायपुर से शाम 4.20 को रवाना होगी
4.43 बजे मंदिर हसौद,
4.57 बजे सीबीडी स्टेशन नवा रायपुर,
5.15 बजे केंद्री
5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी..
40 मिनट के स्टॉपेज के बाद वापस रायपुर लौटेगी ट्रेन
अभनपुर से 6.10 बजे रवाना होकर 6.19 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीडी स्टेशन,
6.45 बजे मंदिर हसौद
7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- वैशाली नगर में शराब दुकान को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, दुकान हटाने की कर रहे मांग

लोगों को मिलेगी सुविधा

रायपुर जंक्शन से मंदिर हसौद तक जाकर ट्रेन नवा रायपुर की तरफ टर्न होगी और वहां से अभनपुर जाएगी. रायपुर से अभनपुर की की दूरी ट्रेन से जाने पर 22 किमी की होगी. कार से जाने पर यह दूरी 29 किमी है. रायपुर के लोग करीब 9 साल ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे हैं. नया रायपुर में ट्रेन चलने के बाद NRDA यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए BTRS बसों की टाइमिंग में बदलाव करेगा. महानदी, इंद्रावती, पुलिस मुख्यालय और सेक्टर इलाके में जाने वाली बसें सीबीडी स्टेशन होकर जाएंगी. ताकि नवा रायपुर के ऑफिस आने जाने वालों को बस मिल सके.

अभी नवा रायपुर जाने वाले यात्री सिटी बस या फिर प्राइवेट वाहन से आना-जाना करते हैं.. बसों में किराया 45 रुपए लगता है. नया रायपुर ट्रेन चलने से जहां एक लोग कम किराए पर पहुंच सकेंगे. वहीं एक बरसों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी.

Exit mobile version