Vistaar NEWS

Rajnandgaon में पानी पर विवाद, एक महिला ने की दूसरी महिला की हत्या

Rajnandgaon

आरोपी महिला गिरफ्तार

Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव(rajnandgaon) जिले में आने वाले डोंगरगांव विधानसभा में 2 दिन पहले 30 नवंबर को एक महिला का शव बस स्टैंड के पास मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड, सायबर टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के सर पर चोंट के निशान हैं. जिसे देखते ही समझ में आ गया कि महिला की हत्या हुई है.

एक महिला ने की दूसरी महिला की हत्या

वहीं आज पुलिस कंट्रोल रूम में महिला की हत्या का खुलासा किया गया. उप पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि पानी भरने को लेकर एक महिला ने 70 वर्षीय महिला को जान से मार डाला. डॉग स्क्वायड व साइबर टीम की मदद से हत्यारी महिला को पकड़ने में सफलता मिली है. महिला ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. जिसके बाद उसे विधिवत रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Van Mandir: दंतेवाड़ा में बना देश का पहला वन मंदिर, राशि, ग्रह नक्षत्र के भी लगे पौधे, 7 थीम पर बने अलग-अलग वन

पानी को लेकर था विवाद

दरअसल पूरा विवाद एक साल पूर्व से चल रहा था. आरोपी महिला का कहना है कि मृतक महिला बीते एक साल से पानी भरने को लेकर उसे व उसके परिवार को गाली गलौज करती थी. जिससे उसके अंदर बहुत अधिक गुस्सा भर गया था. इस गुस्से को 2 दिन पूर्व सुबह 4:00 बजे पानी भरने गई रुक्मिणी बाई के ऊपर उसकी जान लेकर निकाला. एक साल से लगातार गाली सुनकर भुनेश्वरी विश्वकर्मा के अंदर इतना गुस्सा भर गया था कि उसने रूखमणी बाई को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया और जब 30 नवंबर को सुबह 4 बजे पानी भरने आई तो गुस्से में आकर पत्थर से रूखमणी के सर पर दे मारा जिससे रूखमणी घटना स्थल पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई.

Exit mobile version