Vistaar NEWS

Chhattisgarh: इस्लाम धर्म के पैगंबर के खिलाफ विवादित बयान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश, कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh news

कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh News: इस्लाम धर्म के पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति और महाराष्ट्र की डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपकर टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज पर कार्रवाई की मांग की है.

जानिए क्या है पूरा मामला

बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर महाराष्ट्र के रामगिरी महाराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है बीते दिनों महंत रामगिरी महाराज द्वारा मुस्लिम समाज के नबी पर विवादित बयान दिया था. जिसके मामले में देशभर में मुस्लिम समाज आक्रोशित है और ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई की मांग समाज द्वारा की जा रही है. इस दौरान मुस्लिम समाज जामा मस्जिद के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने कहा कि रामगिरी महाराज ने पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब पर अपमान जनक टिप्पणी कर सभी मुस्लिम समाज को आहत किया है. रामगिरी महाराज द्वारा भ्रमक बाते फैलाया जा रहा है और विवाद की स्थिती उत्पन्न की जा रही है.

ये भी पढ़ें- गायब रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, स्कूल-अस्पतालों के आसपास के पान के ठेलों को भी हटाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

इस मामले में उनके खिलाफ कड़ी करवाई होनी चाहिए. राजनांदगांव मुस्लिम समाज द्वारा कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति और महाराष्ट्र की डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि संत रामगिरी महाराज द्वारा वीडियो वायरल कर इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब के बारे में अपमान जनक टिप्पणी की गई है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Exit mobile version