Vistaar NEWS

Chhattisgarh: जनदर्शन में पंडवानी गायिका ने रखी अपनी मांग, जमीन मुआवजा समेत कई समस्याएं लेकर पहुंचे लोग

Chhattisgarh News

सीएम जनदर्शन में सीएम ने सुनी लोगों की समस्या

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री निवास में आज सीएम जनदर्शन का आयोजन किया गया. इसमें दूर-दूर से लोग अपनी समस्या लेकर आए. जिसमें पंडवानी गायिका शांति बाई चेलक, दिव्यांग लोग और बड़ी संख्या में महिलायें आई, उन्होंने महतारी वंदन योजना के लिए सीएम का धन्यवाद किया. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने ‘हर घर तिरंगा’’ अभियान का शुभारंभ भी किया.

जनदर्शन में आईं पंडवानी गायिका शांति बाई चेलक

आयोजित जनदर्शन में आज पंडवानी गायिका शांति बाई चेलक भी आईं. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से पंडवानी की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है और इसके लिए उन्होंने विभिन्न मंचों में प्रदर्शन किया है. पंडवानी की कला को समृद्ध करने के लिए हर संभव प्रयास वे कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि पंडवानी में छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों को लेकर पद्मश्री पुरस्कार हेतु उन्हें अनुशंसित किया जाए. मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए शासन प्रतिबद्ध है. आप लोग पंडवानी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. पंडवानी से देश दुनिया में छत्तीसगढ़ की एक अलग पहचान है. हमारी प्रख्यात पंडवानी गायिका तीजन बाई जी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. छत्तीसगढ़ शासन का संस्कृति विभाग लोक कलाओं को समृद्ध करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा एवं इस संबंध में केंद्र सरकार से लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए समन्वय करेगा. मुख्यमंत्री ने आज जनदर्शन में तिरंगा झंडा देकर पडवानी गायिका शांति बाई चेलक को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- TS सिंहदेव के बाद अमरजीत भगत का छलका दर्द, बोले- हमारे नेताओं में तालमेल की कमी थी, इसलिए हारे चुनाव

बोधनलाल की अधिग्रहित जमीन का जल्द मिलेगा मुआवजा

जनदर्शन में आए बालोद निवासी बोधनलाल की अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजा प्रदान करने के संबंध में त्वरित कारवाई करने के निर्देश बालोद जिला प्रशासन से अधिकारियों को दिए हैं. बोधन लाल ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि उनकी जमीन अंडा में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी, लेकिन अब तक उन्हें भू-अर्जन की मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है. मुख्यमंत्री ने इस पर बालोद कलेक्टर को त्वरित कार्रवाई कर भू अर्जन की राशि दिलाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही भू अर्जन से प्रभावित अन्य लोगों को भी शीघ्र राहत देने के निर्देश दिए हैं.

जनदर्शन में आए बोधनलाल

महतारी वंदन के पैसों से इस बार बहनों की रक्षाबंधन मनेगी शानदार

जनदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हैं. उनमें से कुछ महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची तो कुछ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को महतारी वंदन योजना के लिए धन्यवाद देने जनदर्शन में आई. राजिम से आई हेमलता तारक, पूर्णिमा बंजारे और पूर्णिमा ने बड़े हर्ष से बताया कि इस महीने जैसे ही महतारी वंदन का पैसा खाते में आया तभी सोच लिया कि इनसे अब धूमधाम से रक्षाबंधन मनाएंगे. भाईयों के लिए राखी और अच्छी मिठाईयां खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हमें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की. हम मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त करते हैं. भिलाई की श्रीमती अंजना दास और श्रीमती सुनंदा साहू ने कहा कि महतारी वंदन का पैसा जब-जब खाते में आता है, बहुत खुशी मिलती है. योजना में आए कुछ पैसे खर्च करते हैं और कुछ बचाते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की छठवीं किश्त एक अगस्त को जारी कर दी है. इस योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खातों में राशि अंतरित हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप माताओं-बहनों को हर महीने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रूपए देने का संकल्प लिया था.

महिलाओं ने जताया आभार

प्रशासनिक अमले ने तेजी से सर्वे का काम पूरा करते हुए हितग्राही महिलाओं से फार्म भरवाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की थी. इसके बाद नियमित रूप से यह किश्त जारी की जा रही है. नियमित रूप से यह राशि आने की वजह से महिलाएं काफी खुश हैं. कुछ महिलाएं अपने घरेलू बजट को इससे व्यवस्थित कर पा रही हैं, तो कुछ राशि को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च कर रही हैं. कुछ भविष्य के लिए पैसे बचा रहीं हैं और कुछ निवेश भी कर रही हैं.

Exit mobile version