Vistaar NEWS

Chhattisgarh: PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरा, बोले- बीजेपी के नेता ही प्रशासन को दे रहे चुनौती, क्या गृहमंत्री करेंगे कार्रवाई

Chhattisgarh News

दीपक बैज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Chhattisgarh News: PCC चीफ दीपक बैज ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. जिसमें उन्होंने महिला अस्मिता का मुद्दा उठाया. वहीं शराब बिक्री के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरा. साथ ही राज्यपाल रमेन डेका की बैठकों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

बीजेपी के नेता ही प्रशासन को दे रहे चुनौती – दीपक बैज

वहीं ललित महल में एक पार्टी में भाजयुनों के प्रदर्शन पर दीपक बैज ने कहा कि, प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. अवैध शराब पार्टी पर कार्रवाई करने का अधिकारी पुलिस को है. भाजपा के नेता ही पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. गृहमंत्री ने अगर ये वीडियो नहीं देखा है तो कांग्रेस वीडियो भेजेगी, कौन लोग है, जो पुलिस को धमकी दे रहे हैं. दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या गृहमंत्री ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेंगे? इसके अलावा दीपक बैज ने कर्ज को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत, CM विष्णु देव साय ने ली BJP की सदस्यता

रमेन डेका की बैठकों को लेकर सरकार पर निशाना साधा

बता दें कि राज्यपाल रामेन डेका छत्तीसगढ़ में शपथ लेने के बाद से बहुत ही सक्रिय हैं. राजभवन में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद अब वें जिलों में अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. महासमुंद और बिलासपुर में बैठक कर चुके हैं. कई और जिलों में बैठक लेने वाले हैं. राज्यपाल की इस सक्रियता की चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब है. इसे लेकर दीपक बैज ने भी निशाना साधा है. उन्होंने रायपुर दक्षिण के चुनाव पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण के चुनाव में कांग्रेस पार्टी लग गई है.

Exit mobile version