PM Modi CG Visit Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्ठा में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया.
CM साय ने खास मोमेंटों देकर किया स्वागत
सीएम विष्णु देव साय ने पीएम मोदी को खास मोमेंटों देकर स्वागत किया. बता दें उनके द्वारा भेंट कि गई शॉल, कोसा सिल्क से बना यह एक हस्तनिर्मित शॉल है, जो छत्तीसगढ़ की पारंपरिक बुनाई और समृद्ध बनावट के लिए प्रसिद्ध है.
इसमें कढ़ाई के माध्यम से बांस से निर्मित टोड़ी नामक वाद्य यंत्र और बस्तर के प्रसिद्ध बाइसन हॉर्न माड़िया नृत्य को दर्शाया गया है. माड़िया जनजाति की जीवंत परंपरा में संगीत और नृत्य का बड़ा महत्व है.

PM मोदी ने ‘जय जोहार’ से शुरू किया सम्बोधन
पीएम मोदी ने ‘जय जोहार’ के साथ अभिनंदन किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रभु राम के ननिहाल वालों को नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. बता दें कि पीएम मोदी का गजमाला के साथ स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का शाल और श्री फल देकर सम्मानित किया.
तीन लाख परिवारों का गृह प्रवेश
PM ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी परंपरा में किसी को भी आश्रय देना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. लेकिन जब किसी को आज नवरात्र के शुभ दिन छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं. तीन लाभार्थियों से मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थी. इस नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं. यह आपके वजह से ही हो पाया है क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है.
हर वादे को पूरा कर रही भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है. त्रिस्तरीय चुनाव में जिस तरह से आपने आशीर्वाद दिया है, उसके लिए भी मैं आभार व्यक्त करता हूं. आपने देखा होगा कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटी पूरा कर रही है. धान किसानों को दो साल का बोनस मिला है. बढ़े हुए एमएसपी पर खरीदी हुई है. कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए हैं. भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों को लेकर जांच बिठाई है. हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से परीक्षा करा रही है.
ये भी पढ़ें- जनसभा में खड़ी बच्ची के हाथ में अपना स्केच देख बोले PM मोदी- “नाम-पता दो, चिट्ठी लिखूंगा”
कांग्रेस पर साधा निशाना
PM ने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां विकास कार्य नहीं हो पाए और जो काम हुआ भी, उसमें कांग्रेस के लोग घोटाले कर देते थे. कांग्रेस को कभी आपकी चिंता नहीं रही. हमने आपकी जिंदगी, आपकी सुविधाओं, आपके बच्चों की चिंता की है. हम विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से जुड़ी हर अपडेट कर लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
PM Modi CG Visit Highlights: जनसभा को संबोधित कर बिलासपुर से रवाना हुए मोदी
बिलासपुर में जनसभा को संबोधित का पीएम मोदी यहां से रवाना हुए. इस जनसभा में उन्होंने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी. और सरकार के फायदे गिनाए.
रमन सिंह के कार्यकाल को किया याद
PM मोदी ने डॉ रमन सिंह के कार्यकाल को याद किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ संसाधनों से भरपूर है. छत्तीसगढ़ सपनों से भरपूर है. छत्तीसगढ़ समर्थ से भरपूर है. छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य में हो इस पर हमको काम करना है. बीजेपी कोई कसर छत्तीसगढ़ के लिए नहीं छोड़ेगी.
छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदल रही है – PM नरेंद्र मोदी
पीएम ने कहा कि पहली बार कई क्षेत्रों में ट्रेन पहुंच रही है, कहीं पहली बार बिजली पहुंच रही है. कांग्रेस की तरफ मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो. बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो सकते हैं. यही स्थिति हमने कांग्रेस के कार्यकाल में देखा है. आदिवासी इलाकों में विकास पहुंच नहीं पाया. कांग्रेस के कार्यकाल में बिजली की खस्ता था. छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा से बिजली बनने पर जोर दे रहे हैं.
आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा. पीएम सूर्य घर योजना चला रही है. 2 लाख तक से ज्यादा घरों को सीधा लाभ मिल रहा है.
70 से 80 हजार तक सब्सिडी सरकार देगी. गैस पाइपलाइन पर कांग्रेस ने खर्च नहीं किया. गैस पाइपलाइन सरकार बढ़ा रही है.
2 लाख से ज्यादा घरों पर सीधे पाइपलाइन से घर पहुंचने का काम कर रहे हैं. उद्योग लगाना छत्तीसगढ़ में संभव हो पाएगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- कांग्रेस के नीतियों की वजह से नक्सलवाद को बढ़ावा मिला. 60 साल सरकार ने क्या किया. अनेक माताओं ने अपने पति खो दिया सरकार की उदासीनता आग में घी डालने का काम किया. गरीब आडवासी समाज की चिंता की. हमने सस्ती दवा की चिंता की. सामाजिक न्याय पर झूठ बोलने वाले लोग. जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी पूछता है.
आज 3 लाख गरीब परिवार को पीएम आवास में मिला घर
छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा देने वाला काम है. युवाओं के लिए नए रोजगार बनाने वाला है. छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हमारी परंपरा में किसी को भी आश्रय देना एक बहुत बड़ा पुण्य माना जाता है. किसी के घर का सपना पूरा होता है उससे बड़ा आनंद क्या हो सकता है. 3 लाख गरीब परिवार को अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं. तीन लाभार्थियों से मिलने का मौका मिला. 3 लाख परिवारों को नए जीवन के लिए बहुत बधाई देता हूं. साय सरकार बनते ही 18 लाख घर बनाने का सपना पूरा हुआ.
पीएम मोदी ने डॉक्टर रमन सिंह को बताया परम मित्र
पीएम मोदी ने डॉक्टर रमन सिंह को परम मित्र अपना परम मित्र बताया. उन्होंने कहा कि आज से हिंदू नव वर्ष शुरू हो रहा है. आज पहला नवरात्रा है माता मायामाया की धरती है. माता कौशल्या की धरती है. माता के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया गया है. नवरात्र का यहां पर राम नवमी के अवसर पर समाप्त होगा. रामनवमी समाज को याद किया पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए.छत्तीसगढ़ की विकास को और गति देने का अवसर मिला है. गरीबों के घर है जिनको सौगात मिला है.
पीएम मोदी ने जय जोहार से शुरू किया सम्बोधन
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ी में अपने सम्बोधन की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने कहा- सब्बो जवान लइका सियान मन ला जय जोहार
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी छत्तीसगढ़ को सौगात
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33 हजार 700 सौ करोड़ की सौगात
3 लोगों को pm मोदी ने चाबी घर की सौंपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेमू ट्रेन दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33 हजार 700 सौ करोड़ की सौगात
इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ में विकास की गति होगी तेज
छत्तीसगढ़ में विकास की गति तेज होगी. भ्रष्टाचारी कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की बात कही थी आपने. प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास किया. विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त किया. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बन पाए. मोदी की गारंटी को लगातार पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस कारण नगरी निकाय चुनाव में भरपूर आशीर्वाद बीजेपी को मिला. मोदी के गारंटी के कारण बीजेपी को बड़ी जीत छत्तीसगढ़ में मिली है. हमारा देश धन्य है आपके जैसे नेता के हाथ में बागडोर है. भारत का पूरे देश विदेश में मान सम्मान बढ़ाया है. G20 का सबमिट सफलतापूर्वक कराकर भारत का प्रभाव बढ़ाया.
छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का दिन – CM विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का दिन है. 33 हजार 7 सौ रुपए का सौगात देने पीएम मोदी आए है. सीएम ने सभी लोगों को राम राम कहा. बाबा गुरुघासी दास और शहीद वीर नारायण को याद किया.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभा को किया संबोधित
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संबोधित करते हुए कहा – जय जोहार के साथ केंद्रीय राज्य ने संबोधन की शुरुआत की. नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. सौगात छत्तीसगढ़ में मील का पत्थर साबित होगा. विकसित भारत के रूप में उभर का आए. उद्योग बढ़ेंगे रोजगार बढ़ेगा. आज के सौगात को देश को समर्पित किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ देश को आगे बढ़ाने में सक्षम भूमिका निभाएगा.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कोयला का भंडार है. 30 हजार मेगावाट की क्षमता है. पावर का छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा योगदान होगा. 130 pm श्री शुरू किया जा रहा है.
PM मोदी का गजमाला के साथ स्वागत
PM नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे, पीएम मोदी का गजमाला के साथ स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का शाल और श्री फल देकर सम्मान किया. मंच पर राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित मंत्री भी मौजूद.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया में चल रहे #ghibli ट्रेंड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर आत्मीय स्वागत किया.
Welcome to Chhattisgarh Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi Ji. @narendramodi िलासपुर_बोले_मोदी_मोदी#modiatcgvikasparab pic.twitter.com/6mHHE4az2X
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहभट्ठा कार्यक्रम स्थल पहुंचे, विकास परब कार्यक्रम में होंगे शामिल
कुछ देर में मुख्य मंच पर पहुंचेंगे
PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 33,700 करोड़ रुपये देंगे सौगात
CG News : PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 33,700 करोड़ रुपये देंगे सौगात | Chhattisgarh#chhattisgarh #narendramodi #vistaarnews https://t.co/B4Mv2lLSCz
— Vistaar News (@VistaarNews) March 30, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंच गए है, इसके बाद वो बिलासपुर जाएंगे, जहां सभा को संबोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, बिलासपुर में करेंगे जनसभा #chhattisgarh #bilaspur #narendramodi #pmmodi #breakingnews pic.twitter.com/obbR8kGH61
— Vistaar News (@VistaarNews) March 30, 2025
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय सभा स्थल पहुंचे, केंद्रीय मंत्री तोखन समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ दौरे से पहले PM मोदी का एक्स पोस्ट, दौरे को लेकर दी अहम जानकारी
छत्तीसगढ़ दौरे से पहले PM मोदी का एक्स पोस्ट, दौरे को लेकर दी अहम जानकारी#pmmodi #chhattisgarhvisit #narendramodi #bjp #chhattisgarhnews #modi #development @AnchorPratigya @NeeteshGarg pic.twitter.com/iqmkgjnore
— Vistaar News (@VistaarNews) March 30, 2025
अरुण साव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव पीएम मोदी की सभा स्थल का जायजा ले रहें हैं, अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि- आज हिंदी नव वर्ष का पहला दिन,नवरात्रि का पहला दिन हैं और आज शुभ अवसर पर दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा हैं और अभी से लोगों का हुजूम दिख रहा है चारों तरफ लोगो का ये बताता है कि हमने हो अनुमान लगाया था 2 लाख लोगों का ओ पूरा होते दिख रहा हैं, लोगों में बड़ा उत्साह हैं प्रदेश भर से लोग पहुंच रहे है यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला हैं.
PM Modi CG Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है, वहीं उनको देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में सभा स्थल पहुंच रहे है, जिसमें महिलाएं भी शामिल है. वहों प्रधानमंत्री मोदी के लिए बुजुर्ग ने गाना भी सुनाया और कहा कि- मोदी कलयुग के भगवान है.
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले उनकी सुरक्षा एसपीजी ने संभाल लिया है. प्रधानमंत्री मोदी जहां मोहभट्टा हेलीपैड पर लैंड करेंगे,,, वहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मेटल डिटेक्टर से पूरे हेलीपैड का जांच किया गया है.