Vistaar NEWS

Chhattisgarh: रायपुर में क्रिकेट खिलाड़ी बनकर जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस, 15 को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News

पकड़े गए आरोपी

Chhattisgarh News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी को अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है. इसी को लेकर थाना मंदिर हसौद पुलिस को सूचना मिली कि चंदखुरी गांव में कुछ व्यक्ति कोल्हान नाला के पास जुआ खेल रहे हैं, फिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम ने उस जगह पर जाकर रेड की कार्रवाई व घेराबंदी कर जुआ खेलते 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2,23,200/- रुपए, 52 पत्ती ताश, 17 नग मोबाइल फोन और 03 कार व 05 मोटर साइकिल जुमला कीमती लगभग 9,93,200/- रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 440/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही सभी जुआरियों के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सुकमा में वज्रपात से 26 मवेशियों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीच चर रहे थे सभी मवेशी

क्रिकेट खिलाड़ी बनकर पहुंची पुलिस

बता दें कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस क्रिकेट खिलाड़ी बनकर पहुंची. पुलिस की टीम ने सभी जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा.

15 आरोपी हुए गिरफ्तार

1. रिंकू सिसोदिया पिता किशन सिसोदिया उरला
2. सचिन जैन पिता अशोक जैन समता कॉलोनी रायपुर
3. राधेश्याम यादव गीता गोविंद यादव गुढ़ियारी रायपुर
4.  हेमंत साहू पिता धनेश साहू निमोरा धरसीवा रायपुर
5. डाकवरनाथ घृतलहरे पिता मनराखनउरला रायपुर
6. राजू साहू पिता धनेश साहू गुढ़ियारी रायपुर
7. शुभम साहू पिता बाबूलाल साहू खमतराई रायपुर
8. रामायण सिंह पिता शुभम किशोर खमतराई रायपुर
9. मोहित मन्हरे पिता पति राम मन्हारे सरी खेड़ी रायपुर
10. ईश्वर दास मानिकपुरी पिता मोहन दास सिमगा बलौदा बाजार
11. महेश्वर निषाद पिता आजू राम धारसीवा रायपुर
12. बलराम को सरिया पिता केशव राम टीकरापारा रायपुर
13. दीपक कोसले पिता बैसाखूराम खमतराई रायपुर
14. कांता वर्मा पिता विमल वर्मा खरोरा रायपुर
15. लक्ष्मीकांत वर्मा पिता चौतराम वर्मा चंद्रपुरी बस्ती मंदिर हसौद
Exit mobile version