Vistaar NEWS

Naxal Encounter: कांकेर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 5 नक्सली ढेर, 2 जवानों को किया गया एयरलिफ्ट

chhattisgarh

पुलिस-नक्सली मुठभेड़

Chhattisgarh: शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जिनमें से पांच के शव अब तक बरामद हो चुके हैं. साथ ही मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा मोहला-मानपुर जिले के खुर्सेकला जंगल में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़

कांकेर-नारायणपुर जिले की सीमा के माड़ इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोहरा होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं पा रहा है. मौके पर फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इनमें से अब तक पांच नक्सलियों क शव बरामद हो चुके हैं.  साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं.

2 जावनों को किया गया एयरलिफ्ट

इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों को श्री नारायण हॉस्पिटल के ICU में एडमिट किया जाएगा. जवानों को एयरलिफ्ट करने के लिए MI 17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है.

मोहला-मानपुर में भी मुठभेड़

कांकेर के अलावा शनिवार सुबह मोहला-मानपुर जिले की अंबागढ़ चौकी के थाना मदनवाडा क्षेत्र में भी शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मदनवाड़ा के खुर्सेकला जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर DRG मानपुर टीम, बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं और मदनवाड़ा कैंप से आईटीबीपी 27 वीं वाहिनीं की पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी.

ये भी पढ़ें- CM साय के कॉल ने निशा के लिये खोली किलिमंजारो फतह की राह, बोले- हम तुम्हारा सपना पूरा करेंगे

DRG टीम सर्चिंग करते हुए जंगल की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान बीच में ही खुर्सेकला जंगल में नक्सली छुपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे, जिसके जवाब में DRG टीम ने भी फायरिंग की. घटना स्थल की सर्चिंग की गई,  जिसमें नक्सलियों के रोजाना उपयोग किया जाने वाला सामान जब्त किया गया है. राजनादगांव रेंज IG दीपक झा ने बताया कि आसपास सर्चिंग जारी है. सभी जवान सुरक्षित हैं.

Exit mobile version