Chhattisgarh News: बलौदाबाजार में संयुक्त कार्यालय तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में शामिल 04 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बलौदाबाजार में घटित संपूर्ण घटना का मुख्य साजिशकर्ता व योजना बनाने वाला आरोपी मोहन बंजारे भी शामिल है.
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
बलौदाबाजार में संयुक्त कार्यालय तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में गिरफ्तार मोहन बंजारे शासकीय शिक्षक है, जिसने धरना प्रदर्शन में मंच संचालक व अन्य जिलों से लोगों को बलौदाबाजार बुलाने का काम किया था. अब तक बलौदाबाजार मामले में कुल 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
10 जून को बलौदा बाजार में हुई थी हिंसा
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 10 जून को सतनामी समाज ने उग्र प्रदर्शन किया था. अमर गुफा में तोड़फोड़ के मामले में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. लेकिन राज्य सरकार ने का मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया था. इससे नाराज सतनामी समाज के हजारों लोगों ने आज बलौदा बाजार जिला में जमकर उत्पात मचाया. सतनामी समाज के प्रदर्शनकारियों ने बलौदा बाजार जिले में 200 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.