Chhattisgarh: तीन दिन से लापता बीजापुर के साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मर्डर पर सियासत तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मर्डर केस में सख्त कार्रवाई की बात कही थी, जिस पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ BJP के सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की गईं. इन फोटोज में मर्डर केस के आरोपी सुरेश चंद्रकार को कांग्रेस कार्यकर्ता और PCC दीपर बैज के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के शेयर करते हुए BJP ने आरोपी का कांग्रेस से कनेक्शन का आरोप लगाया है.
BJP ने लगाया कांग्रेस कनेक्शन का आरोप
BJP छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट किया. इन तस्वीरों में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के मर्डर का आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर PCC दीपर बैज और कांग्रेस नेताओं-कार्यक्रताओं के साथ नजर आ रहा है. पोस्ट में लिखा गया- ‘कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!! घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों जरा अपने गिरेबान पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!!’
पोस्ट में आगे लिखा गया है- ‘बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगजाहिर है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है. मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं। सरगना कौन? राहुल गांधी जवाब दो।.’
कांग्रेस ने कहा- छत्तीसगढ़ में जंगलराज
मुकेश चंद्राकर की हत्या पर कांग्रेस ने राज्य की BJP सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था. ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया. BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.’
पोस्ट में आगे लिखा गया- ‘इस खबर को मीडिया दिखाएगा, BJP सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है. क्योंकि मीडिया में ‘सब चंगा सी’ मोड ऑन है. हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले.’
CM विष्णु देव साय ने कहा-पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने सरकार प्रतिबद्ध
CM विष्णु देव साय मुकेश चंद्राकर मर्डर केस को लेकर एक्शन मोड में हैं. शनिवार को उन्होंने कहा- ‘मैं पुनः यह बात दोहराता हूं कि बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या में शामिल किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश सरकार ने दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं, और उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई की जा रही है. यह जघन्य घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. मैं मुकेश चंद्राकर के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और उनके साथ इस कठिन समय में खड़ा हूं.
CM साय ने आगे कहा- ‘पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है, और इसकी स्वतंत्रता और सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मैं यह दोहराता हूं कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.’
BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने बोला हमला
PCC चीफ दीपक बैज और पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के आरोपी सुरेश की साथ में तस्वीर पर BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘आपराधिक घटनाओं में कांग्रेस के लोग शामिल हैं. कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए.’
दीपक बैज ने दिया जवाब
अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने जवाब देते हुए कहा- ‘मेरे पास पहली बार वो शादी का कार्ड देने आया था. सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का पदाधिकारी नहीं है. नेता के साथ ऐसे संबंध जोड़ना ओछी मानसिकता है. सरकार को अपराध रोकने पर ध्यान देना चाहिए.’
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने किए सवाल
इस मर्डर केस पर खेल मंत्री टंक राम ने कहा- ‘इतने बड़े कांड को कांग्रेस का संरक्षण रहा होगा. आरोप संपर्क में रहा होगा तभी फोटो वायरल हो रही है. जहां-जहां बड़ी घटनाएं हुई हैं कांग्रेस नेताओं का नाम आया है.’
पूर्व CM भूपेश बघेल ने की मदद की मांग
पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मुझे आज भी वो दिन याद है जब नक्सलियों के कब्जे से हमारी कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों के चंगुल से रिहा कराने वाली मध्यस्थ टीम मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुझसे भेंट करने आयी थी. साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर उस मध्यस्थ टीम के प्रमुख सदस्य थे. उनके साहस के लिए मैंने उनकी पीठ थपथपाई थी. मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. सिर्फ शब्दों से निंदा कर देने से क्षति और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता. ना ही इस विषय पर कोई राजनीतिक टिप्पणी करना चाहूंगा.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘सरकार से अनुरोध है कि त्वरित जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और ऐसी नजीर पेश हो कि अपराधियों में संदेश जाए. साथ ही मुकेश के परिवार का ध्यान रखने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता, नौकरी पर भी निर्णय लेना चाहिए. साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर को हम सब छत्तीसगढ़वासियों की विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दे. ऊं शांति:’
BJP नेता अमित मालवीय ने भी किया ट्वीट
इस मामले में BJP नेता और BJP के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया- ‘ठेकेदार, जिस पर पत्रकार की हत्या का इल्ज़ाम है, उसका नाम सुरेश चंद्राकर है. सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का बड़ा नेता है, जिसे हर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं. कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ आरोपी.
क्या है मामला?
बस्तार संभाग के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम से लापता थे. 3 जनवरी की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक टंकी के अंदर से बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.