Vistaar NEWS

Chhattisgarh: प्रदेश में गौमाता पर सियासत, गायों को जबरन सरकारी दफ्तरों में बांधने पहुंचे कांग्रेसी, सीएम ने साधा निशाना

Chhattisgarh News

कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन और सीएम साय

Chhattisgarh News: गौ माता के नाम पर छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है. आज कांग्रेस पार्टी के नेता ने गौ माता को सरकारी दफ्तरों में बांधने के लिए पहुंचे है, लेकिन ये तस्वीर विचलित कर देने वाली है. गौ माता को कांग्रेस के कार्यकर्ता रस्सी में बांधकर खींचते हुए दफ्तर लेकर जा रहें है. इस भीड़ में गौ माता गिर रही है. इधर-उधर भाग रहीं है. लेकिन नेता राजनीति चमकाने के लिए गौ माता तक को नहीं छोड़ रहें है. इसलिए छत्तीसगढ़ में इसपर सियासत शुरू हो गई है.

मवेशी को बांधकर SDM कार्यालय ले जाते कांग्रेस के लोग

जांजगीर चांपा जिले में आज सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ता कुछ मवेशियों को रस्सी में बांध कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. पुलिस ने जब रोका तो मवेशी को कोई गोद में उठाकर ले जा रहें है. कार्यकर्ताओं की भीड़ गौ माता के ऊपर गिर रही है. ये बहुत भयानक मंजर है. इसलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत करते हुए. कांग्रेस के सत्याग्रह को नौटंकी बता रहें है.

ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

यह सब कांग्रेस की नौटंकी है – विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 5 साल सरकार चलाने का अवसर मिला. नरवा, गरवा, घुरवा, बारी उनका फ्लैगशिप स्कीम था. उसका क्या हाल हुआ. कितने मवेशी मरे, कितनी गाय मरी पूरा छत्तीसगढ़ जानता है. यह सब उनका एक नौटंकी ही होगा.

कांग्रेस ने चलाया सरकारी दफ्तरों में गाय बैल बांधने का अभियान

इधर कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में गाय बैल बांधने का अभियान चलाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पाटन में मवेशियों को लेकर प्रदर्शन कर करते नजर आए. इसके साथ राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रोटेस्ट किया है. और बीजेपी पर आरोप लगाया की बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को बंद कर दिया है.

Exit mobile version