Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सरकार ने तैयारियां की तेज

Draupadi Murmu

द्रौपदी मुर्मू ( राष्ट्रपति )

Chhattisgarh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर 25 अक्टूबर को  रायपुर पहुंचेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू यहां  विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह के साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है.

छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

दो दिवसीय दौरे पर 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रायपुर पहुंचेंगी, राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे रायपुर एम्स के लिए रवाना होंगी. रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी फिर दोपहर एक बजे एम्स से राजभवन पहुंचेंगी. दोपहर 3 बजे NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.  फिर नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासीयों से मुलाकात करेंगी. शाम करीब 6 बजे वापस राजभवन लौटकर रात्रि विश्राम करेंगी. फिर 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे विवेकानंद सरोवर जाएंगी. विवेकानंद सरोवर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी. एयरपोर्ट से सुबह साढ़े 10 बजे भिलाई पहुंचेंगी. सुबह 11 बजे IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.  दोपहर डेढ़ बजे भिलाई से राजभवन पहुंचेंगी. दोपहर साढ़े 3 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विवि पहुंचेंगी. चिकित्सा एवं आयुष विवि के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. दीक्षांत समारोह के बाद वापस रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के बिछाए IED में पैर गंवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर, विजय शर्मा का जताया आभार

सरकार ने तैयारियां की तेज

महामहिम राष्ट्रपति दो दिन में 6 से अधिक कार्यक्रमों में होंगी शामिल. छत्तीसगढ़ में साय सरकार के गठन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू का पहला दौरा होगा. लिहाजा सरकार ने उनके दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. मंत्रालय से लेकर राजभवन तक  बैठकें कर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राज्यपाल रमेन डेका ने कहाँ कि राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रही है. सरकार उनके  दौरे को लेकर सभी तैयारियां कर रही है.

रायपुर में राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय प्रवास होगा. लिहाजा उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष इंतजाम कर रहा है. राष्ट्रपति के जहां-जहां कार्यक्रम होंगे वहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा.राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू पिछले साल छत्तीसगढ़ दौरे पर आई थी, उस दौरान राष्ट्रपति ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए थे, साथ ही बिलासपुर के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थी.

Exit mobile version