– नितिन भांडेकर
Chhattisgarh News: संगीत नगरीय खैरागढ़ में शारदीय नवरात्री में नगर दशहरा उत्सव समिति के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रास गरबा का सफल समापन किया गया. खैरागढ़ जिले के नगर दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक एवं राजनांदगाव जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में तीन दिवसीय रास गरबा का उत्सव का आयोजन हुआ था.
रास गरबा के समापन में पहुँचे सांसद संतोष पांडेय
खैरागढ़ में तीन दिनों तक चलने वाली रास गरबा में नगर के स्कूली बच्चों एवं जिला वासियों में भारी उत्साह देखने को मिला. तीन दिनों तक जिला वासियों ने हजारों की संख्या में राजा फ़तेह सिंह खेल मैदान में गरबा में अपनी सहभागिता देते हुए माता की भक्तिभाव से आराधना की, वहीं नगर दशहरा उत्स्व समिती द्वारा आयोजित भव्य रास गरबा के अंतिम दिन में राजनांदगाँव लोकसभा सांसद के मुख्यातिथित्य में इसका सफल समापन किया गया. बता दें कि नगर पालिका खैरागढ़ में विगत सात वर्षों से कांग्रेस पार्टी का कब्जा था लेकिन जैसे ही बीजेपी पार्टी की पुनः पालिका में कुर्सी पर कब्जा होने पर, खैरागढ़ जिले के दिग्गज नेता विक्रांत सिंह के नेतृत्व में माता की भक्तिमय रास गरबा का पुनः भव्य आयोजन करवाया गया है.
अंतिम दिन में दिखा 15 हजार से भी ज्यादा भीड़
स्कूली व कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं तथा जिला के द्वारा रास गरबा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया था. जहाँ रास गरबा के अंतिम दिन में हजारों की संख्या में जिला वासियों का जनसैलाब देखने को मिला. रास गरबा उत्स्व को देखने जिला वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खैरागढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने नगर में हो रहे गरबा उत्सव को लेकर बताया था की गरबा कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी है. जिससे विपक्ष के पेट में काफी दर्द हो रहा है. विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा की सात वर्षों के बाद भाजपा पार्टी का पालिका में अध्यक्ष बनी है और पुनः हमने गरबा उतस्व कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित करवाते हुए इसका सफल आयोजन करवाया है.