Vistaar NEWS

Raigarh: ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी भीषण आग, गजानंद पुरम कॉलोनी तक पहुंची आग की लपटें

Raigah

ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग

अश्वनी मालाकार (रायगढ़)

Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग लग गई. इस गोदाम में पुराने और खराब ट्रांसफार्मर रखे हुए थे. गोदामें में आग बड़ी तेजी फैली.

आग की लपेटें पूरे शहर में दिखाई दे रही है, पहले जिंदल की एक फायर ब्रिगेड गाड़ियां और सरकारी एक फायर ब्रिगेड गाड़ी आग बुझाने पहुंची थी लेकिन नाकाम रही जिसके बाद निगम से तीन पानी टैंकर पहुंची है, साथ जिंदल और प्रशासन की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पहुंच रही है लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां से बुझाने में नाकाम है.

गजानंद पुरम कॉलोनी तक पहुंची आग की लपटें

गजानंद पुरम कॉलोनी को खाली कराया जा रहा है कॉलोनी में पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी रहते हैं, लोगो आग से अपनी जान बचाने घर छोड़ कर भाग रहे है.

ये भी पढ़ें- CG Assembly Budget Session Live: बजट सत्र का 13वां दिन, सदन में गुंजा जल जीवन मिशन के अधूरे काम का मुद्दा, विपक्ष ने दागे सवाल

पहले भी लग चुकी है आग

पूर्व में भी ट्रांसफार्मर यार्ड में आग लग चुकी है जिससे लाखों रुपए के नुकसान हो चुके थे साथ ही गजानंद पुरम कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों के टीवी फ्रिज और घरों के तमाम सामान जलकर खाक हो गए थे जिसके बाद भी बिजली विभाग अलर्ट नहीं हुई और खामियां यह की इस बार भी आग लगी और गजानंद पुरम कॉलोनी के रहने वाले लोगों को इसका परिणाम भुगतान पड़ रहा है.

Exit mobile version