Vistaar NEWS

Chhattisgarh: राजनांदगांव और गोंदिया पुलिस ने गौ तस्करों पर की कार्रवाई, 1 अंतरराज्यीय गौ तस्कर को पकड़ा

Chhattisgarh news

एक गौ तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh News: राजनांदगांव और गोंदिया पुलिस ने गौ तस्करों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है, वहीं 1 अंतरराज्यीय गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है,  छत्तीसगढ़ की सीमा से 25 किलोमीटर अंदर चिचगढ़ महाराष्ट्र में की संयुक्त कार्रवाई की गई. वहीं आरोपी के कब्जे से 21 नग गाय-बैल, जिसकी कीमत लगभग 10,5000 रुपए है, और परिवहन में प्रयुक्त वाहन, अशोक लेलैंड ट्रक क्रम MH- 20-EG-9134 बरामद किया.

राजनांदगांव और गोंदिया पुलिस ने गौ तस्करों पर की कार्रवाई

फरार आरोपी का नाम असफाक खान है जो नागपुर का रहने वाला है, जिसकी एक तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने कहा बताया अवैध तस्करी गो तस्करी के रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भिलाई की ओर से ट्रक क्रमांक MH 20EG 9134 मे गाय-बैल को भरकर महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है. टीम गठित किया गया, सभी टीम को महाराष्ट्र की ओर जाने वाले संभावित स्थानों पर लगाया गया. महाराष्ट्र के सरहदी थानों को भी सूचना से अवगत कराया गया. रास्तों में पुलिस की चौकसी देख आरोपियों के द्वारा वाहन महाराष्ट्र की ओर ले गया. जहां चीचगढ़ प्रभारी को सूचना से अवगत कराया गया और नाकेबंदी हेतु सहयोग प्राप्त किया गया. सभी दिशाओं से घिरने पर आरोपीयो के द्वारा वाहन को कच्चे रास्ते में जंगल में डाल कर छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर भगवान श्रीराम के ननिहाल से भेजे गए विशेष परिधान, दिव्य दिखे रामलला

1 अंतरराज्यीय गौ तस्कर को पकड़ा

एक आरोपी फरार हो गया सहयोगी आरोपी को दौड़ा कर पकड़ा गया. जिसने पूछताछ में अपना नाम देवेंद्र राव बताया, उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक MH 20EG 9134 और 21 नग गाय बैल जप्त किया. राजनांदगांव पुलिस एवम गोंदिया पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरूद्ध चौकी चीचगढ़ थाना देवरी जिला गोंदिया में महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, के तहत अजमानतीय धाराओं में अपराध कायम किया जा रहा है. फरार आरोपियों और  सहयोगी आरोपियों का पता तलाश पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

Exit mobile version