Vistaar NEWS

Chhattisgarh: राजनांदगांव के आरक्षक शीतलेश पटेल ने किया कमाल, विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

Chhattisgarh News

आरक्षक शीतलेश पटेल

Chhattisgarh News: राजनांदगांव जिले के आरक्षक शीतलेश पटेल ने कजाकिस्तान में आयोजित 11वीं विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल खिताब जीतकर छत्तीसगढ़ पुलिस को गौरान्वित किया .

आरक्षक शीतलेश पटेल ने जीता गोल्ड मेडल

11वीं विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियागिता कजाकिस्तान में रखा गया था.  जिसमे हमारे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पुलिस आरक्षक शीतलेश पटेल ने हिस्सा लिया था. विश्व स्तरीय स्टेन्थ लीफिटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल खिताब जीतकर छत्तीसगढ़ पुलिस को गौरान्वित किया. जिससे छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा भारत उन पर गौरव करता हैं .पुलिस आरक्षक शीतलेश पटेल को गोल्ड मेडल जीतने पर, राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय ने दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल, कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वालीं रीता के माता-पिता ने सीएम का जताया आभार

पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया सम्मान

11वीं विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियागिता कजाकिस्तान में आयोजित हुआ था, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पुलिस आरक्षक शीतलेश कुमार पटेल रक्षित केंद्र राजनांदगांव द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. शीतलेश कुमार पटेल के वापस अपने यूनिट राजनांदगांव आने पर राजनांदगांव पुलिस एवं छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा  सम्मानित किया गया. साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत सारी बधाई दी गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टाफ उपस्थ्ति थे.

Exit mobile version