Vistaar NEWS

Chhattisgarh: कांकेर के नरहरदेव मैदान में होगा भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन

Chhattisgarhh News: कांकेर शहर के नरहरदेव मैदान में 12 अक्टुबर को दशहरा के दिन रावण दहन होगा. इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन होगा. रावण दहन से पहले राम रावण युद्ध प्रसंग का मंचन भी होगा. आयोजन की तैयारियां नरहरदेव मैदान में जोर शोर से चल रही है. सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग आदि के प्रबंध किए जा रहे हैं.

नरहरदेव मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन

शहर में रावण दहन मेलाभाठा मैदान में करने की परंपरा थी. रावण दहन कार्यक्रम में शहर के अलावा आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. मेलाभाठा मैदान छोटा पड़ने के कारण रावण दहन के लिए कार्यक्रम स्थल बदलते नरहरदेव मैदान किया गया। मेलाभाठा मैदान में शाम 5बजे पारंपरिक रूप से रावण दहन किया जाता है. इसके बाद बड़ा आयोजन शाम 6 बजे से नरहरदेव मैदान में होता है. नरहरदेव मैदान में रावण दहन कार्यक्रम की शुरूआत राम रावण युद्ध प्रसंग से होगी। इसमें रामलीला मंडली के कलाकार राम तथा रावण की सेना के रूप में पहुंचते हैं. एक घंटे चलने वाले युद्ध प्रसंग के बाद विधिविधान से पूजा अर्चना की जाएगी. इसके बाद विधायक कांकेर आशाराम नेताम की उपस्थिति में बारूदी तीर से पहले कुंभकरण फिर मेघनाथ तथा अंत में रावण का वध करेंगे। रावण वध के साथ ही आतिशबाजी का शो होगा. आयोजन की तैयारियों के लिए नरहरदेव मैदान में बेरिकेटिंग की जा रही है. पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका तथा गढ़िया महोत्सव आयोजन समिती द्वारा किया जा रहा है. आयोजन समिती के सदस्य लगातार कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

Exit mobile version