Chhattisgarh News: आज राजनादगांव जिला हादसों का जिला रहा है. लगातार सड़क दुर्घटना होती रही है जिसमे अलग अलग जगह से तीन लोगों की मौत और एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. कई बहने राखी बांधकर लौट रही थी तो कई भाई राखी बंधवाकर लौट रहे रहे थे, लेकिन सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
सड़क हादसे में 3 की हुई मौत
वहीं सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. शिक्षक की तेज रफ्तार कार पेड से टकरा गई. शिक्षक का नाम मुकेश बिदानी है. भरेगाव जिला राजनादगांव का रहने वाला हैं. एक व्यकि लोकेश भंडारी परसाठोला निवासी जो व्यख्याता थे आज सकड़ हादसे में मौत हो हो गया. एक महिला असमरोतीन बाई निवासी बेलगांव अपने भाई को राखी बांधकर लौट रही थी, सड़क हादसे का शिकार हो हुई और मौके पर ही मौत हो गई. लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है सोमनी में भी एक युवकजिंदगी और मौत से लड़ रहा है. आज राजनादगांव में अलग-अलग जगह दुर्घटना होता रहा.