Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में रविवार को 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्म श्री से सम्मानित बगिया (जशपुर) के रहने वाले जागेश्वर बिरहोर शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर क्षेत्र संघ चालक पुरन्दु सक्सेना मौजूद रहे.
बता दें कि संघ द्वारा पिछले 15 दिनों से रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में 578 विद्यार्थियों को अलग-अलग विभागों में प्रशिक्षण दिया गया. समापन समारोह में स्वयं सेवकों ने पद संचलन, घोष क्रिया भी की. संघ के इस कार्यक्रम में विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया गया.
विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण, पद्मश्री जागेश्वर बिरहोर रहे मुख्य अतिथि
रायपुर के डुंडा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में पिछले 15 दिनों से विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया. जिसका समापन समारोह छत्रपति शिवाजी आउटडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ. संघ के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में 12 विभागों में 34 जिले के 578 लोग शामिल हुए. जिन्हें संघ के बारे में शिक्षा दी गई. साथ ही सामाजिक और राष्ट्रहित के बारे में ज्ञान दिया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिरहोर जनजाति से आने वाले पद्मश्री से सम्मानित जागेश्वर बिरहोर शामिल हुए. इन्हें सरकार ने अपने समाज में अच्छे काम के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने अंधे कत्ल के मामले में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को माना सबूत, आरोपी की अपील की खारिज
क्षेत्र संघ चालक पूर्णेन्दु सक्सेना ने किया संबोधित
संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के 51 नगरों और 132 विकास खंडो का प्रतिनिधित्व रहा. प्रशिक्षण के दौरान प्रातः 4:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए विद्यार्थियों को शिक्षा दी गई. संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह के अवसर पर क्षेत्र संघ चालक पूर्णेन्दु सक्सेना ने कहा कि आज समाज के सभी क्षेत्रों में स्वयंसेवक सहारा देकर प्रगति के राह में आगे बढ़ा रहे हैं. संघ एक संगठन के नाते अपने लिए कुछ नहीं चाहता है. संघ इस देश के राष्ट्रभक्त और हिंदू समाज को संगठित करना चाहता है, साथ ही उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के बच्चे पैदा करने को लेकर दिए गए बयान पर भी सहमति जताई, उन्होंने कहा कि कालखंड के अनुसार जो आवश्यक है, वह सब करने की आवश्यकता है.
संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में दिग्गज हुए शामिल
संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू भी शामिल हुए. संघ का कहना है कि संघ शिक्षा वर्ग के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित कर विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ में अहम भूमिका निभाने के लिए संघ लोगों को तैयार कर रहा है.