Chhattisgarh News: आज सभी के पास मोबाईल फोन है उसका सही इस्तेमाल, शिक्षा, व्यापार, जनहित, समाज, देश और राष्ट्र के लिए करना जरूरी है, तभी युवा पीढ़ी इन संचार के माध्यमों से स्वयं का समाज परिवार और देश का नाम रौशन कर सकेगा” ये वक्तव्य बीजापुर के कलेक्टर ने जिले के उन युवाओं के सामने दिया है, जो अब सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बनकर उभरने के लिए तैयार हैं, और उन्हें इस रास्ते आत्मनिर्भर बनाने व देश, समाज मानवहित के कार्य को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर अनुराग पांडे की पहल पर ही ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण के पहले दिन दिया गया है.
10 दिन चलेगा सोशल मीडिया इफ्लुएंसर प्रशिक्षण
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने वर्तमान समय में सोशल मीडिया के महत्व और उपयोगिता के बारे में प्रशिक्षु युवक-युवतियों को विस्तृत जानकारी देते हुए 10 दिन चलने वाले सोशल मीडिया इफ्लुएंसर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया है और पहले दिन का यह कार्यक्रम जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में पूरा हुआ.त्वरित प्रचार-प्रसार के माध्यम के रूप में सोशल मीडिया महत्व वर्तमान समय में बहुत अधिक है. इसलिए स्वयं को अपडेट रखने में सोशल मीडिया सहायक है. देश दुनिया में क्या हो रहा है. बैठे-बैठे अपने मोबाईल फोन में पता कर सकते हैं. इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जानकारी के आदान प्रदान, देश-दुनिया से जुड़ने व्यवसायों को अपने उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने, सोशल मीडिया शिक्षा के लिए एक मंच प्रदान करता है, मनोरंजन का स्त्रोत भी है, सोशल मीडिया लोगो को ताजा समाचार और अद्यतन प्रदान करता है. इसके साथ ही सोशल मीडिया व्यक्तियों को अपने व्यक्तिगत ब्रांड को बढ़ावा देने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- दुर्ग में RSS के दो कार्यकर्ताओं की पिटाई, नाराज आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव
10 दिवसीय प्रशिक्षण में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके पूर्व दो चरणों में कौशल विभाग अन्तर्गत उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदाय किया गया था. प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर का शाल, श्रीफल और मोमेंटो से आत्मीयता पूर्वक सम्मान किया. इस प्रशिक्षण से युवावर्ग अपने स्वयं के व्यवसाय के लिए आशान्वित है जिला प्रशासन के इस अभिनव पहल से युवाओं में आत्मनिर्भरता की नई ऊर्जा का संचार हो रहा है. इन युवाओं में कुछ युवाओं ने प्रशिक्षण के पश्चात स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी भी दी है. इस दौरान डायरेक्टर आरसेटी पी गुप्तेश्वर राव, संदीप जोशी, गौरव पाण्डेय सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.