Chhattisgarh News: बीजेपी की सरकार में महिलाओं को सशक्त बनाने का काम हो रहा है एक तरफ महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है और प्रति एक हजार रुपए की राशि बैंक खाते में मिल रही है.वहीं दूसरी ओर अब महतारियों के लिए महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा.राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों का उन्नयन कर महतारी सदन में निर्माण किया जाएगा.सदन निर्माण के लिए वित्तीय व्यवस्था भी बना दी गई है. राज्य सरकार ने पंचायत विभाग को राशि की स्वीकृति दे दी है, हालांकि महतारी सदन के निर्माण पर विपक्ष के तीखे बोल सुनाई दिए हैं.
छत्तीसगढ़ में बनेंगे 179 महतारी सदन केंद्र
छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने का एक उद्देश्य रखा गया है. जिसमें महतारी सदन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत अभियान महिलाओं की क्षमता को विकास के साथ जोड़ने का काम हो रहा है. मामले में मंत्री केदार कश्यप का कहना है कि मुख्यमंत्री ने माता बहनों को सशक्त करने के लिए योजना बनाई है. महतारी सदन की स्वीकृति प्रदान की है. बहुत बड़े माध्यम से माता बहनों को रोजगार मिलेगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने बीजेपी सरकार की तैयारी है, अब छत्तीसगढ़ में 179 महतारी सदन बनाए जाएंगे. हर एक ग्राम पंचायत में महतारी सदन का निर्माण होगा. 25 सौ वर्गफुट में तैयार महतारी सदन किया जाएगा. सदन के निर्माण के लिए 52 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. हर एक महतारी सदन में कमरा, बरामदा, हॉल, किचन, स्टोररूम, पेयजल, ट्यूबवेल, सामुदायिक शौचालय की होगी सुविधा. अगले 5 वर्षों में हर एक ग्राम पंचायत में महतारी सदन बनेगा.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार का अफसर महंगी कार से नहीं साइकिल से आता है दफ़्तर, जानिए क्या है इनकी कहानी
सामुदायिक केंद्र का नाम बदल कर महतारी सदन नाम कर दिया – शिव डहरिया
महतारी सदन के निर्माण से पहले सियासत का पारा फूट पड़ा है. कांग्रेस ने बीजेपी आरोप लगाया कि को बदलकर महतारी सदन बनाने का काम बीजेपी कर रही है.पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा ग्रामों में महतारी सदन की जररूत है. महिलाओं को सम्मान हमेशा मिलना चाहिए. गांव में जो सामुदायिक भवन बनते थे. उस राशि से नाम बदलकर महतारी सदन का नाम कर दिया गया है.