Vistaar NEWS

Chhattisgarh: सरसिंवा पुलिस ने महाठग शिवा साहू को किया गिरफ्तार, पहली तस्वीर आई सामने

Chhattisgarh News

अपने आरोपी दोस्तों के साथ शिवा साहू

Chhattisgarh News: सरसिंवा पुलिस ने महाठग शिवा साहू को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है. शिवा साहू पिछले तीन महीने से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल, खेल रहा था. बता दें कि शिवा साहू के ऊपर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपए के ठगी का आरोप है.

शिवा साहू और उसके दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरसिंवा पुलिस ने महाठग शिवा साहू व उसके अन्य साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, भागवत साहू को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने  शिवा साहू को रायपुर से, सूर्यकांत को बिलाईगढ़ और बाकी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि शिवा साहू पर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है.

कोई भी ठग हो पाताल से खोज कर निकालेंगे- विजय शर्मा

डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि मुझे नहीं मालूम इस बारे में कि कौन क्या किया है, लेकिन पुलिस विभाग की तरफ से इतना जरूर कहूंगा कि कोई भी ठग हो पाताल से खोज कर निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने खुले मंच से अधिकारियों को दी चेतावनी, बोले- अब नहीं छिपेगा भ्रष्टाचार

सारंगढ़ जिले का है पूरा मामला

बता दें कि, सारंगढ़ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सरसिवा के अंतर्गत रायकोना गांव का यह मामला है. युवक का नाम शिवा साहू है. शिवा ने पिछले कुछ महीनों में ही करोड़ो की कार, जमीन और घर बना कर लोगों को सोचने में मजबूर कर दिया है कि कोई इतने कम समय में कैसे इतना तरक्की कर सकता है. ये सवाल इसलिए बड़ा हो गया क्योंकि शिवा के पिता सामान्य किसान हैं, और गांव में पहले बढ़ाई का काम किया करते थे. मगर शिवा की इतनी तरक्की के बाद शिवा और उसका परिवार गांव के सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गया है.

Exit mobile version