Vistaar NEWS

Chhattisgarh: राजनांदगांव में शिक्षक के ट्रांसफर का स्कूली बच्चों ने किया विरोध, बीईओ कार्यालय का किया घेराव 

Chhattisgarh news

घेराव कर रहे बच्चे

Chhattisgarh: शिक्षक का स्थानांतरण करने से नाराज राजनांदगांव जिले के जोरतरई गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थी आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और यहां बैठकर शिक्षक की स्कूल में वापसी किए जाने की मांग करने लगे.

शिक्षक के ट्रांसफर का स्कूली बच्चों ने किया विरोध

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोरातराई स्कूल के विद्यार्थी आज ग्रामीणों के साथ राजनांदगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और स्कूल के एक शिक्षक का स्थानांतरण करने का विरोध करते हुए शिक्षक की स्कूल में वापसी की मांग की. इस दौरान कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने कहा कि स्कूल में पहले ही शिक्षकों की कमी है. चार शिक्षकों के भरोसे शाला संचालित हो रही थी. वहीं अब एक और शिक्षक को स्थानांतरित कर दिया गया है जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी.

ये भी पढ़ें- देशभर में मिट्टी की प्रतिमा निर्माण के लिए विख्यात थनोद में इस बार AI अवतार में दिखेंगे भगवान गणेश, हजारों मूर्तियां बनाने का मिला आर्डर

बीईओ कार्यालय का किया घेराव

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोरातराई के शिक्षक पवन देशलहरे को अध्यापन व्यवस्था के तहत जोरातरई से बजरंगपुर नवागांव स्कूल में स्थानांतरित किया गया है. जिनके स्थानांतरण को लेकर स्थानीय राजनीतिक कारण भी ग्रामीणों द्वारा बताया गया और अभिभावकों ने इस शिक्षक की शाला में वापसी की मांग की है. मौके पर पहुंचे बीआरसी समग्र शिक्षा के अधिकारी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि स्कूली बच्चे यहां शिक्षक की वापसी की मांग को लेकर आए हुए थे, उन्होंने बताया कि आस्थाई रूप से एक शिक्षक को प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुछ दिनों के लिए स्थानांतरित किया गया है. वहीं बच्चों को समझाइए दी गई है कि उनके अध्यापन में कोई समस्या नहीं आएगी.बड़ी संख्या में पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचने की जानकारी मिलने पर प्रशासन द्वारा मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजा गया. इस दौरान बच्चों को समझाइए देकर उन्हें स्कूल वापस भेजा गया.

Exit mobile version