Vistaar NEWS

Chhattisgarh: गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप का किया भंडाफोड़, सोलर प्लेट समेत अन्य समान बरामद

Chhattisgarh News

नक्सलियों के कैंप से बरामद सामान

Chhattisgarh News: कसनसूर के मोहल्ला मानपुर दलम और औंधी दलम – चटगांव, टीपागढ़, दलम, छत्तीसगढ़ के कुछ हथियारबंद माओवादी मौजा के वन क्षेत्र में घात लगाकर हमला करने की योजना बना रहे हैं. भीमनखोजी, नरकसा (पोस्टे गारापट्टी से 04 किमी उत्तर में) एकत्रित समूह उद्देश्य से डेरा डाले हुए हैं. माओवाद विरोधी अभियान की योजना बनाई गई थी.

पुलिस ने नक्सलियों के कैंप का किया खुलासा, सामान छोड़कर भागे नक्सली

इससे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) श्री. कुमार चिंता के नेतृत्व में स्पेशल ऑपरेशन टीम, गढ़चिरौली और पोस्ट गारापट्टी और सीआरपीएफ 113 बटालियन. ए कंपनी के जवानों द्वारा तत्काल सदर जंगल क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चलाया गया. मौजा भीमनखोजी वन क्षेत्र में सर्च अभियान पर आगे बढ़ रहे थे. माओवाद विरोधी मिशन टीम के प्रथम दल के दौरान माओवादियों का एक कैंप देखा गया. सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उक्त कैंप की ओर बढ़ने के दौरान माओवादियों ने कैंप में सारा सामान छोड़ दिया और पहाड़ी व घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गये.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटर्स को हथियार सप्लाई करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार, ASP संदीप मित्तल ने किया खुलासा

नक्सलियों के कैंप से सोलर प्लेट समेत अन्य सामान किया बरामद

माओवादियों के कैंप स्थल पर सर्च अभियान चलाते हुए सोलर प्लेट 01 नग, माओवादी डांगरी (पं) 02 नग, माओवादी पिट्ठू 06 नग, चप्पल जोड़ 03 नग, तिरपाल 03 नग, प्लास्टिक टेंट 02 नग. बेल्ट 07 नग, टेस्टर 02 नग, लकड़ी के हैंडल पेचकस 01 नग, शॉल 02 नग, लुंगी 01 नग, शर्ट (फूल) 04 नग, टी शर्ट 06 नग, लोअर पैंट 02 नग, जैकेट (हरा) 01 नग, दुपट्टा ( हरा एवं लाल) 01 नग, टोपी 02 नग, चादर 01 नग, मग (स्टील) 04 नग, प्लेट (स्टील) 06 नग, लाइटर 02 नग, गुंज (जर्मन) 02 नग, कैंची 01 नग, मेडिकल किट, पानी कैन 05 नग आदि आ गया है स्पेशल मिशन टीम की सभी टीमें आज गढ़चिरौली पहुंच गई हैं. छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादी विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है.

Exit mobile version