Vistaar NEWS

Chhattisgarh: सात सूत्रीय मांगों को लेकर लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने खैरागढ़ में रैली निकालकर किया प्रदर्शन

Chhattisgarh news

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

– नितिन भांडेकर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला इकाई खैरागढ़ छुईखदान गंडई ने एक दिवसीय खैरागढ़ के अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली प्रदर्शन कर अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम से डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे चतुर्थ वर्ग के कर्मचारीयों ने अपने सात सूत्री मांगों में मोदी की गारंटी के अनुसार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियमित करण की माँग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एटीएम कार्ड बदलकर ग्रामीणों से की ठगी, पुलिस ने 3 राज्यों से आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

–  श्रम सम्मान राशि प्रत्येक विभाग में प्रत्येक माह कर्मचारियों को भुगतान किया जाये.
– जिला कार्यालय के. सी. जी. में कार्यरत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का डीसीपी गठन कर पदोन्नति की कार्यवाही एवं समयमान वेतन लाभ दिया जाए.
– लोक निर्माण विभाग उप संभाग छुईखदान से 15 मार्च 2024 को स्थानांतरित श्रमिक जो की खैरागढ़ में स्थानांतरित किए गए थे, उनमें से कुछ कर्मचारियों का स्थानांतरण निरस्त कर वापस स्वीकृति प्रदान किया गया है बाकी बचे शेष कर्मचारियों का स्थानांतरण निरस्त करते हुए वापस मूल पद स्थापना छुईखदान उप संभाग में किया जाए.
– राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक समय पर आहूत किया जाए. जिससे कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में किया जा सके.
– जिला गठन के बाद आज तक जिला परामर्श समिति की बैठक नहीं की गई है. आदिवासी विभाग में 13 मार्च 2024 – 25 में 2024 छत्तीसगढ़ शासन एवं आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के निर्देशन अनुसार युक्तिकरण की कार्यवाही की जाए तथा नियमित वेतनमान दिया जाए और छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा खैरागढ़ छुईखदान गंडई के द्वारा पत्र एक क्रमांक 18 दिनांक 29 सितंबर 2023 और क्रमांक 21 दिनांक एवं 1 मार्च 2024 और 1 अगस्त 2024 के द्वारा कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया था, जिसे जिला अध्यक्ष खैरागढ़ छुईखदान गंडई को की गई कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया है. जिसके कार्यवाही से अवगत कराने का निवेदन भी किया गया है. उक्त रैली में चतुर्ग वर्ग कर्मचारी संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे.

Exit mobile version