Vistaar NEWS

Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या

Chhattisgarh News

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां को फावड़े के बेंत से बेरहमी से पीट-पीटकर उसका एक हाथ और एक पैर तोड़ डाला, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ 103-BNS का अपराध दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

पैसे नहीं दिए तो बेटे ने की मां की हत्या

मां की बेरहमी से हत्या का पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा गांव के बहेलियाटोला का है. यहां रहने वाली रोशनी बाई की उसी के बेटे अर्जुन सिंह भैना ने फावड़े के बेंत से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. रोशनी बाई अपने बेटे अर्जुन सिंह और बहू के साथ रहती थी. घटना के दिन भी वह घर में थी. तभी अचानक रोशनी बाई अपने घर से भागते हुए, अपने पड़ोसी के घर के बाड़ी में आई और मदद की गुहार लगा रही थी. उसी के पीछे-पीछे उसका शराबी बेटा अर्जुन सिंह भैना भी पड़ोसी के घर पहुंचा. अर्जुन सिंह हाथ में फावड़ा लेकर दौड़ते हुए आकर शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर अपनी मां रोशनी बाई के साथ मारपीट कर रहा था. जब पड़ोसी आसपास के लोगों को लेकर वहां पर पहुंचे, तो रोशनी दर्द से चीख चिल्ला रही थी. रोशनी का हाथ और पैर टूटा हुआ था. उस दौरान रोशनी बाई ने बताया कि मेरा बेटा अर्जुन सिंह शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट कर रहा था. पड़ोस के लोगों ने अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की. उसी दौरान रोशनी बाई का शरीर ठंडा पड़ गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- मंत्री केदार कश्यप ने शिक्षा के क्षेत्र में बीजापुर जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा, घर-घर पुस्तक, हर-घर लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

बाद में गौरेला पुलिस ने रोशनी बाई की हत्या के मामले में उसके कलयुगी बेटे को वारदात की सूचना मिलने के एक घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है. जहां आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जिसको रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version