Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक राज्य प्रशासनिक सेवा का अफसर महंगी कार में दफ्तर जाने के बजाय साइकिल से ऑफिस जाता है और वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि उसका कहना है कि साइकलिंग से स्वास्थ्य बेहतर रहता है तो वहीं पर्यावरण की भी इसे रक्षा की जा सकती है लेकिन दूसरी तरफ जब अफसर अपने घर से ऑफिस जाने के लिए निकलता है तो रास्ते में साइकिल पर चलते हुए देखकर कोई यह नहीं पहचान पाता कि यह राज्य प्रशासनिक सेवा का अधिकारी है और इसका हर महीने 80 हजार रुपए का वेतन है. इतना ही नहीं इस अफसर के साइकलिंग को देखकर इसके सीनियर अफसर भी इसकी तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं.
राज्य सरकार का अफसर महंगी कार से नहीं साइकिल से आता है दफ़्तर
इनका कहना है कि वह दफ्तर में साइकिल से आने जाने के अलावा जब भी उन्हें बाजार में कहीं जाना होता है तो वह साइकिल का ही प्रयोग करते हैं और यही वजह है कि उनके इस सरल सादगी वाले व्यवहार को देखकर लोग नहीं पहचान पाते कि वह राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है, महामाया प्रसाद ओझा का कहना है कि जब वह कॉलेज में पढ़ाई करते थे तब से साइकिल ही चला रहे हैं और यही वजह है कि आज उनका स्वास्थ्य बिल्कुल सही है उन्हें न बीपी है और न ही शुगर. इतना ही नहीं उनका फिटनेस भी बिल्कुल फिट है.
अब जानिए साइकल चलाने के फायदा
1. साइकिल चलाना एक कम प्रभाव वाला व्यायाम है, जो जोड़ों और मांसपेशियों पर ज़्यादा दबाव नहीं डालता.
2. साइकिल चलाने से दिल की मांसपेशियां मज़बूत होती हैं, जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम होता है.
3. साइकिल चलाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
4. साइकिल चलाने से वज़न कम होता है.
5. साइकिल चलाने से पैरों की मांसपेशियां मज़बूत होती हैं.
6. साइकिल चलाने से तनाव, चिंता, और अवसाद कम होता है.
7. साइकिल चलाने से नींद अच्छी आती है.
8. साइकिल चलाने से सहनशक्ति बेहतर होती है.
9. साइकिल चलाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है.
10. साइकिल चलाना एक सामाजिक गतिविधि भी
अपने अकाउंट ऑफिसर के इस व्यवहार और साइकिलिंग के प्रेम को देखते हुए जिला पंचायत के सीईओ का कहना है कि ऐसा तो हर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को करना चाहिए. वे कहते हैं कि ऐसा तो जापान में ही देखने को मिलता है लेकिन जब उनके दफ्तर का ही अधिकारी ऐसा कर रहा है तो वह इसे देखकर काफी खुश होते हैं.