Chhattisgarh News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर अहम बैठक की हुई, इस बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने टारगेट को लेकर जानकारी दी, वहीं कांग्रेस की न्याय यात्रा पर तंज कसा है.
नितिन नबीन ने सदस्यता अभियान पर की बात
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के सदस्यता अभियान का अवलोकन किया गया. छत्तीसगढ़ के टारगेट को 10 लाख बढ़ाने को कहा गया है, सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश में उत्साह दिख रहा हैं, बैठक में इस लक्ष्य के आधार पर आकलन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष और टीम के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे, ताकि 60 लाख के टारगेट को पूर्ण कर सके. राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया हम टारगेट को पार करेंगे. जो वादे पहले की सरकार ने 5 साल में पूरे नहीं किया उसे हमने 8 महीने में पूरा किया है, इससे जनता के साथ हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
ये भी पढ़ें- दीपक बैज की अगुवाई में कांग्रेस के न्याय यात्रा की गिरौदपुरी से हुई शुरुआत, 125 किमी लंबी होगी पदयात्रा
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने न्याय यात्रा पर कसा तंज
कांग्रेस के पदयात्रा की आज से शुरुआत हुई है, इस पदयात्रा पर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने तंज कसा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया है, जनता से माफी मांगनी चाहिए. SC वर्ग के छात्रों को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा, पीएससी के घोटाले में पूरा सरकार इंवॉल्व था. लोग भूले नहीं है,गरीबों को आवास से वांछित रखा, क्योंकि उनके चेहरे नहीं चमक रहे थे. शराब घोटाले में पिछली सरकार संलिप्त रही, भगवान के नाम पर महादेव ऐप बनाकर तत्कालीन सरकार के मुखिया उसमें इंवॉल्व थे, पूरे छत्तीसगढ़ को करप्शन का बाजार बना रखा था. जो छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय किया है, उसके लिए पछतावा होना चाहिए, अन्याय का हिसाब इस यात्रा में उन्हें देना चाहिए.