Vistaar NEWS

Chhattisgarh: राज्य युवा महोत्सव का आगाज, 33 जिलों के कलाकार देंगे प्रस्तुति, CM साय करेंगे शुभारंभ

Chhattisgarh news

CM विष्णु देव साय

Chhattisgarh: आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव का आयोजन होगा. इस महोत्सव का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया है. CM विष्णु देव साय शाम 7 बजे युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में 3500 कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे.

3 दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का होगा आयोजन

  1. पहले दिन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री युवाओं के साथ संवाद करेंगे. देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी। इसमें मुख्य आकर्षण ‘‘मैं अयोध्या हूं’’ टीम के द्वारा नाटक मंचन किया जाएगा, इसके बाद बेहतरीन लेजर शो के माध्यम से भारत देश के विकास में एक दशक की गाथा का प्रदर्शन होगा.
  2. दूसरे दिन 13 जनवरी, को ‘सुपर 30 फेम’ आनन्द कुमार सर के साथ युवाओं का संवाद होगा.साथ ही साथ ‘‘ऐसा जादू है मेरे बस्तर में’’ फेम दायरा बैंड की प्रस्तुती होगी. 12, 13 और 14 जनवरी तीनों दिन को प्रदेश भर से आए युवा कलाकार प्रतिभागियों परफॉर्म करेंगे. सांस्कृतिक, बौद्धिक विकास और पारंपरिक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद और राॅक बैंड का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें- Today Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज होगी बारिश, दिल्ली में सुबह से छाए काले बादल

3. तीसरे दिन 14 जनवरी को मकर संक्राती के दिन प्रदेश के राज्यपाल के राज्य युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण और कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इसके साथ ही कवि डाॅ. कुमार विश्वास और स्थानीय कवियों के साथ ‘‘युवा कवि सम्मेलन’’ में समा बांधेंगे.

    Exit mobile version