Vistaar NEWS

Chhattisgarh: अचानक बोरवेल से निकलने लगा गर्म पानी, घर के लोग हैरान, भू वैज्ञानिक कर रहे जांच

Chhattisgarh news

बोर में आ रहा गरम पानी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तातापानी के कुंड से निकलते गर्म पानी की बात आम हो चुकी है, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पॉवर हाऊस में स्थित एक घर में लगे बोरवेल से गर्म पानी निकलने की खबर ने लोगों को अचरज में डाल दिया है. घर मे पीने के पानी अन्य कामकाज के लिए कराए गए बोरवेल से निकले गर्म पानी की खबर अब दुर्ग जिले के सभी लोगों के जुबान पर है. इस घटना की जानकारी लगने के बाद अब शोधकर्ता भी पहुंच गए हैं और गर्म पानी का सैंपल लेकर गए हैं और जांच के बाद स्पष्ट रूप पर कुछ कहने की बात कह रहे हैं.

अचानक बोरवेल से निकलने लगा गर्म पानी

दरअसल 28 साल पहले दुर्ग के एक परिवार ने बोर कराया था सब कुछ ठीक चल रहा था, बोर से पानी निकालकर वे दैनिक दिनचर्या में उपयोग भी कर रहे थे. लेकिन पिछले 15 दिनों में कुछ ऐसा हुआ है कि परिवार वाले हैरान है. भिलाई के वार्ड 38 में प्रेमा देवी का घर है, उनके घर से अचानक बोरवेल में गर्म पानी आने लगा रहा. पानी इतना गर्म है कि आपके हाथ तक जल जाए.

विस्तार न्यूज़ की टीम भी उसे घर पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया विस्तार न्यूज़ के संवाददाता दिलीप शर्मा ने उसे बोर को देखा और बोरवेल के जरिये उस नल से निकलने वाले पानी को भी महसूस किया वाकई में बोर से गर्म पानी आ रहा था. पानी की गरमाहट को दिखाने के लिए विस्तार न्यूज़ संवाददाता दिलीप शर्मा ने गर्म पानी को एक कांच के गिलास में भरा और उसमें चाय पत्ती डाल दी और देखते ही देखते गर्म पानी में डाल चाय पत्ती लाल होने लगा और पानी की परत पर झाग बनने लगे विस्तार न्यूज़ संवाददाता दिलीप शर्मा ने सारी गतिविधियों को आपको समझाने के लिए दिखाया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर गोलीकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य शूटर को बठिंडा से किया गया प्रोडक्शन वारंट

भू वैज्ञानिक कर रहे पानी की जांच

घर की सदस्य प्रेमा देवी ने बताया कि उन्होंने 28 साल पहले अपने घर मे बोर कराया था. बोर कराने के बाद हमेशा ही ठंडा और मीठा पानी आता था. लेकिन 15 दिन पहले अचानक से अचानक से बोर में गर्म पानी आने लगा तो घर वालो ने सोचा की बरसात का समय है. इसलिए गरम पानी आ रहा होगा, लेकिन लगातार गर्म पानी के आने का सिलसिला जारी रहा और धीरे-धीरे यह पानी इतना ज्यादा गर्म होने लगा कि हाथ और पैर तक जलने लगे. इसके बाद किसी को कुछ समझ नहीं आया,तो घर वालों ने पानी जचने वाले व्यक्ति को बुलाया पानी जाने वाली टेक्नीशियन ने अपनी का सैंपल लेकर उसे चेक किया चेक करने के बाद उन्होंने घर वालों से कहा कि पानी पीने लायक है. और पिया जा सकता है लेकिन पानी गर्म क्यों आ रहा है इस पर टेक्नीशियन में कुछ भी जवाब घर वालों को नहीं दिया जिसके बाद से अब कुछ लोग इसे दिव्या चमत्कार भी मान रहे हैं. क्योंकि घर के ठीक सामने एक मंदिर भी है मंदिर होने के कारण लोगों का यह कहना है कि यह जब यह चमत्कार है इसलिए गरम पानी आ रहा है.वहीं भू विशेषज्ञों का कहना है कि पानी का स्रोत देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे. आसपास के इलाकों में इंडस्ट्री एरिया होने के कारण ऐसा हो सकता है इसका पता लगाया जा रहा है.

इस घटना की जानकारी जैसे ही वैज्ञानिकों को लगा तो वे भी उसे घर में पहुंचे जहां पर बोरवेल से गर्म पानी निकल रहा था भूवैज्ञानिक अमित प्रकाश ने बोर से निकलने वाले पानी का सैंपल लिया और उसे जांच के लिए ले गए विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए भू वैज्ञानिक अमित प्रकाश ने बताया कि अभी हम पानी का सैंपल जांच के लिए लेकर जा रहे हैं जांच के पास ही पता चल पाएगा कि आखिर बोरवेल का पानी इतना गर्म क्यों आ रहा है हमने भी पानी को छू कर देखा है और पानी वाकई में गर्म आ रहा है.

 

Exit mobile version