Vistaar NEWS

Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, कासाराम के जंगलों में बने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

Chhattisgarh News

सुकमा पुलिस ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

Chhattisgarh News: पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण गंगाराम चव्हाण के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक ओर लगातार नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान कार्रवाई जारी है. वहीं दूसरी ओर अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों के भय व हिंसा के प्रतीक के रूप में बने वृहद स्मारकों को हटाकर स्थानीय ग्रामीणों में भी नक्सलियों के विरुद्ध जागरूकता व क्षेत्र के माहौल को भय मुक्त बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  बिलासपुर में डायरिया के 250 मरीज, डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे रतनपुर, कांग्रेसियों ने सरकार को घेरा

नक्सली स्मारक को पुलिस टीम ने किया ध्वस्त

इसी तारतम में कल थाना किष्टाराम के जिला पुलिस बल व डीआरजी की टीम के द्वारा ग्राम पालोडी के कसाराम जंगलों में विगत कई वर्षों से स्थापित वृहद नक्सली स्मारक को ग्रामीणों के समक्ष ध्वस्त किया गया. उक्त ग्राम में नक्सलियों के रक्तपात, भय और हिंसा का प्रतीक बन चुके उक्त स्मारक को पुलिस व DRG की टीम के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष ध्वस्त किया गया तथा ग्रामीणों को नक्सलियों के विरुद्ध जागरूक किया गया.

Exit mobile version