Vistaar NEWS

Chhattisgarh: भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्यूटी करने पहुंचे ठेका श्रमिक की संदिग्ध मौत, परिवार ने की जांच की मांग

Chhattisgarh News

मृतक की बेटी

Chhattisgarh News: भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्यूटी करने पहुंचा ठेका श्रमिक रविवार को जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. शव को सुपेला हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है. जहां मृतक की बेटी का कहना है कि मेरे पापा के शरीर में चोट का निशान है बीएसपी के अधिकारी कहते हैं कि हार्ट अटैक से मौत हुई है, लेकिन ऐसा नहीं लगता इसकी जांच होनी चाहिए और मुझे बीएसपी में नौकरी मिलना चाहिए.

59 साल के ठेका कर्मी की हुई मौत

कल भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्यूटी के दौरान 59 वर्षीय ठेका कर्मी रामायण चौधरी की मौत हो गई है. तिवारी मोहल्ला कैंप 2 के रहने वाले रामायण के घर में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी और एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि डीएम वाटर प्लांट में कार्यरत मजदूर सुबह नाश्ता करके बैठे थे. बिल्डिंग के पास चौक पर पहुंचे तो वहां रामायण बेहोश हो गया. साथी मजदूर उसे तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, रायपुर के इस्कॉन मंदिर समेत कृष्ण मंदिर में किया जा रहा आयोजन

मृतक के बेटी ने की जांच की मांग

शव को सुपेला हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है. वहीं परिजनों के द्वारा मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर मरच्यूरी के सामने बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि बीएसपी के अधिकारी हार्ट अटैक से मौत बता रहे हैं लेकिन मृतक रामायण के शरीर में जलने का निशान है. इसकी जांच होनी चाहिए, बीएसपी के अधिकारी हमसे जबरन का साइन कर लिए हैं, हम हमारी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और मृतक की बेटी को बीएसपी में नौकरी और मुआवजा मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होता है तो हम लोगों के द्वारा मृतक का शव रखकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

वहीं भट्टी थाने टीआई प्रशांत मिश्रा का कहना है कि वे स्पाइस सेंटर में रामायण चौधरी की मृत्यु हुई है, चलते-चलते बेहोश हो गया और सेक्टर 9 ले जाने के बाद डॉक्टरों ने अमृत घोषित कर दिया. मृतक के कंधे और पीठ पर काला निशान दिख रहा है. आगे की विवेचना की जा रही है.

Exit mobile version