Vistaar NEWS

Chhattisgarh: किराये पर ली आर्टिगा कार को चोरी कर भागा आरोपी, पुलिस ने जबलपुर से किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Chhattisgarh: राजनांदगांव पुलिस ने आर्टिगा कार चोरी के आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. किराए से ही कार लिया और फरार हो गया था.
आरोपी के कब्जे से 11 लाख रुपये की अर्टिगा कार बरामद किया गया है. कार ड्राइवर बुकिंग पर रायपुर से राजनांदगांव आया था. पैसेंजर को कार से उतारने के बाद दूसरे पैसेंजर को बैठाने के बाद कार ड्राइवर के पेशाब के लिए गाड़ी से उतरने पर आरोपी कार को लेकर रफूचक्कर हो गया था. पुलिस की टीम ने आरोपी को मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है.

किराये पर ली आर्टिगा कार को चोरी कर भागा आरोपी

कार चोरी करने वाले आरोपी का नाम अजय कुमार रजक पिता जालिम रजक है, जो दीठवारा थाना कठुला जिला कटनी का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर संदीप थवाईत रायपुर से बुकिंग पर राजनांदगाॅव लेकर आया था. सवारी उतारने के बाद फोन से पुनः कार का बुकिंग मिला बुकिंग करने वाले व्यक्ति को कार में बैठाया एवं गाड़ी को चाबी लगे हालत में राजनांदगाॅव के रेल्वे स्टेशन के पास रात्रि करीब 7 बजे खड़ी कर पेशाब करने चला गया, इस दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार को चोरी कर ले गया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0 क्र0 513/24 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया. कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया.

ये भी पढ़ें- खैरागढ़ के श्री साईं अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज के कमर के नीचे में बना पस, मरीज का इलाज जारी

पुलिस ने जबलपुर से किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने अज्ञात आरोपी का पता तलाश घटना स्थल एवं उसके आसपास लगेे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज को खंगाला गया व तकनीकी सहायता लिया गया. फुटेज मे मिले क्लू के आधार पर व कार के ड्रायवर द्वारा बताये गये आरोपी के हुलिया और मुखबीर की सूचना पर गठित टीम द्वारा बरगी टोल प्लाजा के पास जबलपुर (मप्र) में मध्यप्रदेश बरगी पुलिस की सहायता से घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया. पूछताछ पर अपना नाम व पता अजय कुमार रजक पिता जालिम रजक उम्र 46 साल निवासी दीठवारा थाना कठुला जिला कटनी (म0प्र0) का होना बताया, जिसके कब्जे से अर्टिका कार क्रमांक सीजी 08 बीए 8887 कीमती 11 लाख रूपये को बरामद कर जबलपुर से राजनांदगाॅव लाया गया.

Exit mobile version