Chhattisgarh News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 04 के बर्थ संख्या 63 RAC पर बडोदरा से हावड़ा यात्रा कर रहे यात्री दिब्येश वल्द स्व. अटलबिहारी सक्सेना उम्र 42 वर्ष पश्चिम बंगाल का निवासी को उसी बर्थ पर आरएसी मे यात्रा कर रहे यात्री द्वारा खाने की चीज मे नशीली दवा खिलाकर उसका बैग चोरी कर लिया गया था. घटना की सुचना पूर्व रेल कोलकाता से प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता को देखकर घटना मे संलिप्त आरोपी का धर पकड़ अभियान चलाया गया. इसमें निरीक्षक नंद बहादुर के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार एवं आरक्षक नासीर खान के साथ टीम गठित की गई.
ट्रेन में जहर देकर लोगों का बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
निरीक्षक नंद बहादुर द्वारा कुशल नेतृत्व करते हुये अपनी सुझबुझ का परिचय देकर टीम के साथ कठोर परिश्रम कर अलग-अलग स्टेशनो के सीसीटीवी फुटेजो का अध्ययन करते हुये सभी प्रकार के वैज्ञानिक उपयोगों एवं नवीनतम तकनीको का प्रयोग कर आसुचना तंत्रो के माध्यम से सूचना प्राप्ति के तीन दिन के अंदर में ही दिनांक 26 जुलाई को 04121 सिंकदराबाद स्पेशल मे समय लगभग 11.15 बजे सीसीटीवी मे प्राप्त हुलिये के आधार पर मामले मे संलिप्त व्यक्ति पकड़ा गया, मनोज कुमार वल्द ग्यादीन उम्र 38 वर्ष निवासी स्थाई पता एन 28 बी.97 वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, अशोक विहार, वजीरपुर-3, उत्तर पश्चिमी दिल्ली बताया.
ये भी पढ़ें- देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का नोजल निकल जाने से मरीज की मौत, गिड़गिड़ाते रहे परिजन
ये चीजें हुई बरामद
मौके पर उक्त की तलाशी लेने पर उसके पास घटना को अंजाम देने गाड़ियों में यात्रियो के साथ जहर खुरानी करने हेतु हलकी गुलाबी रंग की 12 नग टॅबलेट (Ativan 2mg) व घटना हेतु प्रयुक्त खादय पदार्थ बिस्किट, नमकीन, पेय पदार्थ तथा एक पीले रंग की स्टील की बाटल जिस पर Procomil Spray व एक पीले रंग की प्लास्टिक की झिल्ली विभिन्न प्रकार की अग्रेंजी दवाईया 35 नग तथा 02 नग मोबाईल, नगद पैसे 2100 रू एवं यात्रा टिकट आदि सहित बरामद हुये. बरामद हुयी टॅबलेट (Ativan 2mg) के सबंध मे पुछने पर बताया कि वह इसका उपयोग कर रेल यात्रीयो को बेहोश करता है एवं जहरखुरानी कर गाडियों मे रेल यात्री का सामान चुराता है.