Vistaar NEWS

Raipur में डकैती, किसान परिवार को बनाया बंधक, फिर 6 लाख की नकदी समेत सोने-चांदी के गहने ले गए डकैत

Raipur

घर में डकैती

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. जहां कि खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान के घर डकैती की.

रायपुर में डकैती, लाखों की नकदी समेत गहने ले गए डैकत

रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर पर डकैती की. डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब 6 लाख नकद व 5 लाख सोने-चांदी के जेवरात की लूट की. वहीं क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version