Vistaar NEWS

Chhattisgarh ने पूरे देश में मारी बाजी, दो साल में बढ़ा सबसे ज्यादा वन क्षेत्र

chhattisgarh

भारत राज्य वन रिपोर्ट जारी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर पूरे देश में बाजी मारी है. दो साल में छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे ज्यादा वन और वृक्ष आवरण क्षेत्र में वृद्धि हुई है. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में भारत राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) 2023 जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ ने वन और वृक्ष आवरण क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज कर देश में फर्स्ट रैंक हासिल की है.

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वन क्षेत्र की वृद्धि

भारत राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) 2023 के मुताबिक छत्तीसगढ़ ने वन और वृक्ष आवरण क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है. इस तरह छत्तीसगढ़ पूरे देश में नंबर 1 पर है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य ने 94.75 वर्ग किलोमीटर के वन आवरण क्षेत्र की वृद्धि की है, जो ISFR 2021 की तुलना में 0.07% ज्यादा है. इस बढ़ोतरी के बाद अब छत्तीसगढ़ का कुल वन आवरण क्षेत्र 55,811.75 वर्ग किलोमीटर हो गया है.

छत्तीसगढ़ ने किया टॉप

ISFR 2023 रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ ने वन और वृक्ष आवरण क्षेत्र में कुल 683.62 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की है, जो देश के अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान से काफी ज्यादा है. इसके साथ ही, राज्य ने वृक्ष क्षेत्र में भी 702.75 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है, जो छत्तीसगढ़ को इस क्षेत्र में भी टॉप पर रखता है.

छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2021 से 2023 के बीच छत्तीसगढ़ में बहुत सघन वन (Very Dense Forest) का क्षेत्र 7,068 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 7,416.57 वर्ग किलोमीटर हो गया है, जो 348.57 वर्ग किलोमीटर की प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है. इसी तरह खुले वन क्षेत्र (Open Forest) में भी वृद्धि हुई है, जो 16,370 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 16,411.38 वर्ग किलोमीटर तक पहुंच गया है. यह वन क्षेत्र की संरचना में सुधार भी राज्य की एक और बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें- बैंक की नौकरी छोड़ शुरू की खेती, किसानी के लिए खरीदा हेलीकॉप्टर, कौन है ‘छत्तीसगढ़ का हेलीकॉप्टर वाला किसान’

इस उपलब्धि को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख वी श्रीनिवास राव ने कहा- ‘इस उपलब्धि का श्रेय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और माननीय वन मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व एवं ऋचा शर्मा, अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मार्दर्शन में वन विभाग की समर्पित टीम को जाता है.’ उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि राज्य की समृद्ध जैव विविधता को संरक्षित करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का सामना करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने वन क्षेत्र में वृद्धि के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान, संरक्षण परियोजनाएं, और स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी शामिल हैं. संयुक्त वन प्रबंधन समितियों (JFMCs) के माध्यम से स्थानीय समुदायों को शामिल करते हुए प्राकृतिक आवासों के संरक्षण और सतत आजीविका सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Investors Summit में बड़े उद्योगपतियों ने दिखाई रुचि, नई औद्योगिक नीति पर होगी चर्चा, CM विष्णु देव साय से होंगे शामिल

ISFR 2023 के नतीजे यह स्पष्ट करते हैं कि छत्तीसगढ़ विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. राज्य का वन विभाग वन क्षेत्र को और बढ़ाने, वन्यजीव आवासों को संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों के कल्याण के लिए वनों के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के अपने मिशन को लेकर प्रतिबद्ध है.

Exit mobile version