Chhattisgarh News: कवर्धा जिले में 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही तेज़ मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. जिले के ग्रामीण अंचलों में बारिश का तेज पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है.
जान जोखिम में डालकर ट्रेक्टर से नदी पार कर रहे लोग
पंडरिया विकासखण्ड के ढ़ोलढोली गांव वनांचल क्षेत्र के सेंदुरखार जाने के रास्ते में तेज बारिश के पानी के बीच ट्रेक्टर से पुल पार करते है. ट्रेक्टर चालक की लापरवाही सामने आई है. वहीं ईट व सीमेंट से भरा ट्रैक्टर पुल पार करते हुए पलट गया. ट्राली में 5 लोग सवार थे. ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आई है.
ये भी पढ़ें- टामन सोनवानी मामले में अजय चंद्राकर ने सीएम साय से पूछा सवाल, मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
तेज़ बारिश में पुल पार करते ट्रेक्टर चालक की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है. ट्रैक्टर चालक व ट्राली में सवार 5 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है.