Vistaar NEWS

Chhattisgarh सरकार ने किया जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन, CM साय बने अध्यक्ष

chhattisgarh

CM विष्णु देव साय (File Image)

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन कर दिया है. 18 सदस्यों वाली इस परिषद का अध्यक्ष CM विष्णु देव साय को बनाया गया, जबकि मंत्री रामविचार नेताम इसके उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन

छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 18 सदस्यीय छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन कर दिया है. रामविचार नेताम इसके उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.  18 सदस्यों वाली इस परिषद में वन मंत्री सहित 13 विधायक और 4 सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं. आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव इस परिषद के सचिव होंगे.

18 सदस्यों की परिषद

18 सदस्यों वाली इस परिषद के अध्यक्ष CM विष्णु देव साय बनाए गए हैं. इसके उपाध्यक्ष मंत्री रामविचार नेताम हैं.  केदार कश्यप, लता उसेंडी, रेणुका सिंह, शकुंतला सिंह पोर्ते, उद्देश्वरी पैकरा, रायमुनी भगत, गोमती साय, विधायक रामकुमार टोप्पो, प्रणव कुमार मरपची, विक्रम उसेंडी, आशाराम नेताम, नीलकंठ टेकाम, विनायक गोयल, चैतराम अटामी इसके सदस्य हैं. साथ ही रामनाथ कश्यप, रघुराज सिंह उईके, वेदप्रकाश भगत और कृष्ण कुमार वैष्णव भी इसके सदस्य होंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के लिए नितिन गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा, राजधानी में बनेंगे 4 फ्लाईओवर

इस परिषद के विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों से मनोनीत सदस्य उस समय तक सदस्य रहेंगे जब तक कि वे विधानसभा के सदस्य रहेंगे. अन्य सदस्य परिषद में उनके मनोनयन की तारीख से एक वर्ष की अवधि तक परिषद के सदस्य रहेंगे.

Exit mobile version