Vistaar NEWS

Chhattisgarh: किसान महाकुंभ में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दीपक बैज बोले- ये चुनाव जीतने का नया एजेंडा

Chhattisgarh News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Chhattisgarh News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किसान महाकुंभ में शामिल होकर किसानों को संबोधित भी करेंगे. किसानों को लेकर राजनाथ सिंह कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. किसान महाकुंभ में प्रदेश भर के 50 हजार से ज्यादा किसान पहुंचने वाले हैं.

कहां-कहां जायेंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सुबह 11.35 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक किसान महाकुंभ में शामिल होंगे. इस बीच राजनाथ सिंह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर भी जाएंगे. फिर दोपहर 1.55 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें – कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ में कौन-किसके सामने लड़ेंगे चुनाव, जानिए पूरी डिटेल्स

50 हजार से ज्यादा किसान जुटेंगे

साइंस कॉलेज ग्राउंड में भाजपा को 50 हजार से ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 12 मंडल, 170 शक्ति केंद्र के 840 बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.आरंग, अभनपुर और धरसीवां विधानसभा से लगभग 4 हजार किसानों को लेकर आने का लक्ष्य दिया गया.

10 वर्षों में मोदी ने किया बहुत काम- नेताम

प्रदेश के कृषि मंत्री नेताम ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 12 फरवरी से 10 मार्च तक ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हो चुकी है. लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायत एवं मंडल स्तर तक कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल में किए गए किसान हित के कार्यों को किसानों तक पहुँचाकर लाभान्वित किया जा रहा है. नेताम ने कहा कि हमें सभी किसान भाइयों को परस्पर जोड़ना है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है. भाजपा ही किसानों की भलाई के लिए सतत काम करती है. प्रदेश किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता किसान महासम्मेलन के जरिए किसान भाइयों को जोड़कर किसान मोर्चा को मजबूत करेंगे.

किसान महाकुंभ चुनाव जीतने का नया एजेंडा – दीपक बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा यह कौन सा किसान महाकुंभ है. एक तरफ आप किसानों के ऊपर लाठी बरसा रहे हो दूसरी तरफ आप महाकुंभ कर रहे हो. दो तरफा बातें क्यों करती है भारतीय जनता पार्टी. भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए. छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ है या देश के किसान के साथ. किसान महाकुंभ लोकसभा चुनाव जीतने का भारतीय जनता पार्टी का नया एजेंडा है. भारतीय जनता पार्टी को नौ दो ग्यारह करेंगे.

Exit mobile version