Vistaar NEWS

Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की साय सरकार की तारीफ, कहा- नक्सल मोर्चे पर कर रही बेहतर काम

Chhattisgarh News

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम विष्णु देव साय

Chhattisgarh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की.

नक्सलवाद के खतरे से प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं. बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों और प्रभावित क्षेत्रों में की गई विकास पहलों पर चर्चा की गई. यह बैठक ऐसे वक्त हुई, जब कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के जंगलों में 31 नक्सलियों को मार गिराया था.

नक्सल मोर्चे पर बेहतर काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार – अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की, उन्होंने कहा कि नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर कार्य कर रही है, नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को मिल रही सफलता अभूतपूर्व है, हमारी सरकार ने डिफेंसिव नीति को बदलकर आक्रामक नीति अपनाई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास का नया अभियान चलाया है. छत्तीसगढ़ में गांव-गांव तक विकास पहुँचा है. कई गांव में इलेक्शन में पहली बार वोटिंग हुई है. सरकार ने नक्सलियों के वित्तीय पोषण को भी रोका है.

ये भी पढ़ें- खैरागढ़ एसपी ने अवैध कबाड़ियों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई, लाखों के कबाड़ सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अब तक 13,000 लोग मुख्य धारा में शामिल

गृहमंत्री ने कहा कि जनवरी से अब तक लगभग 194 नक्सली छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं. 801 गिरफ्तार हुए हैं, उन्होंने कहा कि चाहे नॉर्थ ईस्ट हो चाहे कश्मीर हो, चाहे वामपंथी उग्रवादी क्षेत्र हो सब जगह से लगभग 13000 से ज्यादा लोगों ने हथियार छोड़े हैं, और मुख्य धारा में शामिल हुए. यहां पर जो आज भी नक्सली हथियार लेकर नक्सलवाद की प्रवृत्ति में लिप्त है, मेरा उनसे आग्रह है कि नक्सलवाद छोड़िए और मुख्य धारा में शामिल हो जाइए

Exit mobile version