Vistaar NEWS

Chhattisgarh: केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत से की मुलाकात, रतनपुर महामाया मंदिर के विकास पर हुई चर्चा

Chhattisgarh News

तोखन साहू ने केन्द्रीय मंत्री से की मुलाकात

Chhattisgarh News:  केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात कर रतनपुर के महामाया मंदिर के जीर्णोद्धार और विकास की मांग की है. उन्होंने बताया है कि यह उनके लिए बड़ा ही गर्व का विषय है कि मां महामाया मंदिर जैसा बड़ा धर्मस्थल उनके संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है और इस क्षेत्र के लोग लगातार यहां की मांग और विकास की बात कह रहे हैं.

रतनपुर महामाया मंदिर के विकास पर हुई चर्चा

रतनपुर में मां महामाया मंदिर की विशेषता बताते हुए पहले तो उन्होंने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी दी. इसके अलावा इसका क्षेत्रफल और अन्य कहानियां भी बताई गई. केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत से मुलाकात करने की मंशा ही केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की य हां के विकास की बात को रखना था. गौरतलब है कि रतनपुर का इतिहास बिलासपुर जिले के लिए बड़ा ही गौरवशाली रहा है. यहां मां महामाया मंदिर के अलावा हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर गिरजा वन राम टेकरी लखनी देवी जैसे भगवान की मंदिर और इन्हें मानने वाले लाखों श्रद्धालु मौजूद है. यही वजह है कि रतनपुर का विकास एक बेहद बड़ा मुद्दा है, जिसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर आने वाले दिनों में यहां के विकास को लेकर अच्छे संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में MLA राजेश मूणत ने सीडी कांड का मुद्दा उठाया, गृहमंत्री ने बिरनपुर व धर्मांतरण जैसे कई मामलों पर विपक्ष को घेरा

बिलासपुर के लिए एम्स व अन्य विषयों पर की मांग भी

केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने कुछ दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से भी मुलाकात की थी और उन्होंने बिलासपुर के लिए एक नया एम्स और पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए मेडिकल कॉलेज की मांग उठाई है. यह अच्छी बात है कि बिलासपुर जिले से केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद केंद्र में बिलासपुर की सुनवाई अच्छे तौर पर हो रही है जिसके चलते ही यहां के विकास को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री साहू संवेदनशील है और लगातार मांगे उठा रहे हैं.

Exit mobile version