Chhattisgarh News: आज भी बीजापुर जिले के अंदरूनी क्षेत्र के गांव जहां मूलभुत सुविधाएं के लिए ग्रामीणों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिले के नदी पार गांव की स्थिति भी बेहद खराब है. सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग गंगालूर तहसील के गांव कमकानार की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, सुविधाएं न मिलने पर चारपाई में गर्भवती को नदी पार कराया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आदिवासी बच्चों को रोबोटिक्स और Al की पढ़ाई कराएगी साय सरकार
खटिया पर डालकर गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
कमकानार के लोग सालों से इस इलाके में पुलिया बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि ”बारिश के दिनों में उनकी जिंदगी मुश्किलों से भर जाती है. कई बार तो उनके गांवों का जिला मुख्यालय तक से संपर्क कट जाता है. सोमवार को प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को खाट पर लादकर गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से नदी पार कराया. गांव वालों का कहना था कि स्वास्थ्य अमले को उन्होने मरीज के बारे में सूचना दी. नदी को पार कर गांव तक आने के लिए कोई भी स्वास्थ्य कर्मी तैयार नहीं हुआ”.