Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के बाद अब विष्णुदेव साय की सरकार महतारी सदन योजना लाने जा रही है. महिलाओं को उनके गांव में ही कामकाज मिले, इसके लिए प्रदेश में महतारी सदन बनाए जाएंगे. सरकार का दावा है कि महतारी सदन के जरिए महिलाओं को रोजगार मिलेगा.
महतारी सदन योजना में क्या होगा खास
छत्तीसगढ़ में महिलाओं को राजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब गांव में ही महिलाओं को कामकाज मिले इसके लिए महतारी सदन बनाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक विभाग पहले 1400 से ज्यादा महतारी सदन बनाने का काम करेगा. जानकारी यह भी है कि योजना के तहक हर ब्लॉक में 10 महतारी सदन होंगे. बताया जा रहा है कि विभाग ने महतारी सदन का डिजाइन भी तय कर लिया है.
जानिए कैसे होगा महिला सदन का डिजाइन
महतारी सदन महिलाओं के उठने, बैठने और एक साथ जमा होने की जगह होगी. महिलाएं अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकेंगी. जानकारी के मुताबिक, एक महतारी सदन तकरीबन 120 वर्ग मीटर में बनेगा. इसके लिए जिला पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों से भवन के लिए प्रस्ताव भी मंगाए गए है. माना जा रहा है कि महतारी सदन बनाने में प्रदेश के बड़े पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी. महतारी सदन में 2 कमरे व्यावसायिक उपयोग के लिए हो सकते है. एक हॉल होगा जहां महिलाएं काम कर सकेंगी. महिला सदन में एक स्टोर रूम और किचन भी बनाया जाएगा, पानी के लिए ट्यूबवेल, सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल भी बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बढ़ती गर्मी के चलते सीएम विष्णुदेव साय की लोगों से अपील, बोले- आवश्यक सावधानी बरतें, अपना ख्याल रखें
कांग्रेस ने कॉपी-पेस्ट करने का लगाया आरोप
भाजपा द्वारा महिला सदन योजना लाने की बात कहे जाने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई. कांग्रेस ने भाजपा की विष्णु देव साय सरकार पर कांग्रेस सरकार की योजनाओं को कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने यह भ्रष्टाचार करने का नया तरीका अपनाया है. अगर भारतीय जनता पार्टी महिला हितैषी होती तो हमारी सरकार में 10 हजार गौठान बनाए गए थे. इन गौठानों में गांव वालों के साथ महिला स्वयं सहायता की बहने काम कर रही थी. लेकिन इन्होंने गौधन न्याय योजना और गौठान योजना को बंद कर दिया. बड़ी संख्या में हमारी माताएं बहने बेरोजगार हो गई. उनके लिए रोजगार की तलाश करनी चाहिए. यह सरकार दिग्भ्रमित है, इन्होंने बदले की भावना और संकीर्ण मानसिकता से हमारी योजनाओं को बंद कर दिया, लेकिन अब भाजपा सरकार कॉपी पेस्ट करने का काम कर रही हैं. गौठान योजना बंद कर कॉपी पेस्ट कर अब यह गौ अभ्यारण योजना लाने जा रहे हैं, रिपा योजना का नाम बदलकर अब ये महिला सदन योजना लाने जा रहे हैं, यह हमारी नकल कर रहे है. भाजपा के पास अपनी कुछ नई अभिनव करने की शक्ति नहीं बची है.
कांग्रेस ने योजना को लेकर साधा निशाना
सरकार द्वारा महिला सदन योजना लाने की बात कहे जाने के बाद इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर योजनाओं को कॉपी-पेस्ट करने का आरोप लगा दिया है.