Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने आगामी दिनों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर को शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार 28 जुलाई से लेकर 20 अक्टूबर तक 8 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इनमें प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक, मत्स्य निरीक्षक समेत अन्य परीक्षाएं हैं. इन भर्ती परीक्षाओं के लिए 16 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है.
परीक्षा के लिए जारी कैलेंडर की तारीखें इस प्रकार है
1. 28 जुलाई को होगी सहायक ग्रेड 3 की परीक्षा
2. 25 अगस्त को होगी प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा
3. 25 अगस्त को होगी प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा
4. 15 सितंबर को होगी छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा
5. 29 सितंबर को होगी लैब टेक्नीशियन उच्च शिक्षा की परीक्षा
6. 29 सितंबर को होगी मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा
7. 20 अक्टूबर को होगी सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा
8. 20 अक्टूबर को प्रयोगशाला सहायक कृषि की होगी परीक्षा