Vistaar NEWS

Chhattisgarh Weather: छत्‍तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, IMD का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Chhattisgarh Weather

प्रतीकात्मक चित्र(फोटो- सोशल मीडिया)

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. बीते सप्ताह से छत्‍तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ी हुई थीं. हालांकि गुरुवार की रात राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने वाले कुछ घंटों में झमाझम बारिश हो सकती है. मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेशभर में अच्छी बारिश के आसार हैं. वहीं बस्तर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना जताई है. प्रदेश में बारिश के बाद अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री जांजगीर, मुंगेली और लखनपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- CG News: रुपए जमा होने के बाद भी आवास पंजीयन के लिए भटक रहे हितग्राही

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर

IMD का मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में फिर से हलचल होने की वजह से मौसम में तेज बदलाव आने की संभावना प्रबल हो गई है. इसके चलते आंध्र प्रदेश से लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार और उत्‍तर प्रदेश के भी प्रभावित होने की संभावना है. झारखंड में भी तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में भी होने कि आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें- CG News: गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ, नशे के खिलाफ सख्ती बरतने के दिए निर्देश

जानें कहां हुई कितनी बारिश

छत्तीसगढ़ राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 1 जून से 6 सितंबर तक राज्य में अब तक 934.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. रायपुर में 50 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1988.6 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 501.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. वहीं सरगुजा जिले में 515.6, सूरजपुर में 923.0 मिमी, बलरामपुर में 1336.9 मिमी, जशपुर में 796.6 मिमी, कोरिया में 936.2 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 936.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.

Exit mobile version