Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में अब ठंड बढ़ने लगी है. सुबह-सुबह सर्दी के कारण स्कूली बच्चों और अभिभावकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए बलरामपुर जिले में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. जिले में अत्यधिक ठंड होने की वजह से दो पाली में स्कूल संचालित किए जाएंगे. इस संबंध में बलरामपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं.
बलरामपुर में बदली स्कूलों की टाइमिंग
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने की वजह से स्कूलों का समय बदल गया है. अब जिले में दो पालियों में स्कूल संचालित होंगे. आदेश के मुताबिक सुबह 9:00 बजे से 12:30 तक एक पाली में कक्षा लगेगी. इसके बाद दोपहर 12:45 से शाम 4:15 तक दूसरी पाली में कक्षाएं संचालित होगी. वहीं, शनिवार को स्कूलों का संचालन सुबह 9:00 से 12:30 बजे तक होगा.
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में भी बदला गया समय
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के अलावा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में भी स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है. इस संबंध में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने आदेश भी जारी कर दिया है. अब जिले में दो शिफ्ट स्कूल संचालित होंगे, जिनकी टाइमिंग सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 12:45 बजे से 4:15 बजे तक रहेगी. यानी पहली शिफ्ट में स्कूल का समय सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय 12:45 बजे से 4:15 बजे तक रहेगा. वहीं, शनिवार को ये स्कूल सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होंगे.
छत्तीसगढ़ में ठंड
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में दिसंबर के पहले सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है. इस बार पूरे दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान करेगी.
ये भी पढ़ें- क्या कैंसर के इलाज पर नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला झूठ? 850 करोड़ रुपए का नोटिस हुआ जारी