Chhattisgarh News: सोमवार को खुटेरी ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल के सामने ही एक कार्यकर्ता ने उनके कार्यकाल पर हमला बोला. पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ को जब संबोधित करने के लिए मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने भूपेश बघेल के सामने ही पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. वहीं इसे लेकर पर सीएम विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है.
वो अपने अहंकार में कहते रह गए, मैं हूँ तो भरोसा है – सीएम विष्णुदेव
पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस के नेता ने मंच से खरी-खोटी सुनाई जिसके वायरल विडियो पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, ‘वो अपने अहंकार में कहते रह गए, मैं हूँ तो भरोसा है, उनके कार्यकर्ता उनके मुंह पर ही कह रहे हैं, 5 साल हमारी सुनी ही नहीं गई. हमें प्रताड़ित किया गया. छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने उनके धोखे को पहले ही पहचान लिया था और “मोदी की गारंटी” पर विश्वास अटूट रहा. जो अपने दरी उठाने वाले कार्यकर्ताओं के नहीं हुए, वे जनता के क्या होंगे भला?
वो अपने अहंकार में कहते रह गए, मैं हूँ तो भरोसा है।
उनके कार्यकर्ता उनके मुंह पर ही कह रहे हैं, 5 साल हमारी सुनी ही नहीं गई। हमें प्रताड़ित किया गया।
छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने उनके धोखे को पहले ही पहचान लिया था और "मोदी की गारंटी" पर विश्वास अटूट रहा।
जो अपने दरी उठाने… pic.twitter.com/7ZQbOdhQXF
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 18, 2024
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने भूपेश बघेल के सामने ही पार्टी पर निकली थी भड़ास
दरअसल सोमवार को ग्राम पंचायत खुटेरी में आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल के सामने ही एक कार्यकर्ता ने उनके कार्यकाल पर हमला बोला. पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ को जब संबोधित करने के लिए मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने भूपेश बघेल के सामने ही पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पांच सालों तक जब हमारी सरकार थी तो हमारा कोई काम नहीं हुआ. केवल हमें प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल था.
बंद कमरे में होता है चिंतन
उन्होंने कहा कि जब पार्टी की सरकार थी तो हमारे नेता कहते थे कि कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया. क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया. किसानों को भाजपा की सरकार 3100 रुपए धान के दे पा रही है, तो वह केवल भूपेश बघेल की देन है.