Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है. वहीं महासमुंद लोकसभा से भाजपा जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है.
कौन हैं रुपकुमारी चौधरी
महासमुंद लोकसभा से भाजपा ने रुपकुमारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. रुपकुमारी चौधरी का जन्म 5 जुलाई 1976 को बसना ब्लॉक के धनापाली गांव में हुआ था. 1 अप्रैल 1993 को उनका विवाह सराईपाली ब्लॉक के हर्राटार ग्राम के निवासी ओमप्रकाश चौधरी के साथ हुआ. 2005 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य बनी (सराईपाली विधान सभा), 2006 में कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, जिला महासमुन्द, 2007 में सदस्य प्राथमिक सोसायटी, केजुवां, 2009 में प्रतिनिधि – राज्य सहकारी संघ, रायपुर, 2010 में जिला पंचायत सदस्य (बसना विधान सभा), 2011 में जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा, महासमुन्द पर कार्य कर चुकी हैं.
वह 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी राजा देवेंद्र बहादुर सिंह को चुनाव हराकर बसना विधानसभा से विधायक बनीं. 2015 से दिसम्बर 2018 तक रमन सरकार में संसदीय सचिव रह चुकी हैं. वहीं नवंबर 2019 से अभी तक महासमुंद भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में काम कर रहीं हैं. रुपकुमारी चौधरी अघरिया समाज से आती हैं.
महासमुंद लोकसभा सीट पर एक नजर
महासमुंद लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. महासमुंद लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व राजनीति के बड़े-बड़े धुरंधर करते रहे. महासमुंद लोकसभा सीट कांग्रेस के बड़े नेता विद्याचरण शुक्ल का गढ़ रहा है. इसके साथ ही श्यामचरण शुक्ल और अजीत जोगी जैसे बड़े नेता महासमुंद लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. महासमुंद लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है लेकिन पिछले 3 चुनाव से इस सीट पर भाजपा का ही कब्जा है. साल 2009 और 2014 में चंदूलाल साहू सांसद बने तो वहीं 2019 में चुन्नीलाल से चुनाव जीतकर भाजपा की हैट्रिक बना दी. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा आते हैं. जिसमें सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रानावगढ, धमतरी, कुरुद विधानसभा शामिल हैं.
इन्हे भी पढ़ें – कांकेर में मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक नक्सली भी ढ़ेर, AK-47 जब्त, सर्च ऑपरेशन जारी
महासमुंद लोकसभा से अब तक के निर्वाचित हुए सांसद
1952- शिवदास डागा (कांग्रेस), 1954- मगनलाल बागड़ी (सोपा), 1957- विद्याचरण शुक्ल (कांग्रेस), 1962- विद्याचरण शुक्ल (कांग्रेस ), 1964- विद्याचरण शुक्ल (कांग्रेस), 1967- विद्याचरण शुक्ल (कांग्रेस), 1971- कृष्ण अग्रवाल (कांग्रेस), 1977- बृजलाल वर्मा (जनता दल ), 1980- विद्याचरण शुक्ल (कांग्रेस), 1984-विद्याचरण शुक्ल (कांग्रेस), 1989- विद्याचरण शुक्ल (जनता दल), 1991- पवन दीवान (कांग्रेस), 1996- पवन दीवान (कांग्रेस), 1998- चंद्रशेखर साहू (भाजपा), 1999- श्यामाचरण शुक्ल (कांग्रेस), 2004- अजीत जोगी (कांग्रेस), 2009- चंदूलाल साहू (भाजपा), 2014- चंदूलाल साहू (भाजपा)
2019- चुन्नीलाल साहू (भाजपा) सांसद बने थे.